शहरी मतदाताओं में नहीं दिख रहा जागरूकता

फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर सूची में सुधार नाम जोड़ने व हटाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:15 PM (IST)
शहरी मतदाताओं में नहीं दिख रहा जागरूकता
शहरी मतदाताओं में नहीं दिख रहा जागरूकता

फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर , सूची में सुधार ,नाम जोड़ने व हटाने को केंद्रों पर अपेक्षाकृत नहीं पहुंचे मतदता ़फोटो: 28 डीजीजएम 09 कैप्शन: शहर के मतदान केंद्र 172 व 173 का जायजा लेते पर्यवेक्षक

जागरण संवाददाता,मेदिनीनगर (पलामू): फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 को लेकर रविवार को शहरी क्षेत्र में भी शिविर लगा। इसे लेकर सदर एसडीओ सह निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने रविवार को दर्जनों मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। वे दर्जनाधिक घरों में जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने व सुधार कराने को प्रेरित किया। मालूम हो कि शहर के लोग भी मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रति सजग नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में गांव की स्थित कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दैनिक जागरण की टीम ने रविवार को शहर के शाह मुहल्ला स्थित मदरसा अहसनुल लूम में मतदान केंद्र 172 व 173 में लगे शिविर का जायजा लिया। इसमें देखा कि दो बीएलओ शाहनाज बानो व शबनम बानो मतदाओं की प्रतीक्षा में बैठी है। इसी बीच पर्यवेक्षक खूर्शीद अहमद पहुंचते हैं। उन्होंने केंद्र संख्या 172 की बीएलओ शाहनाज बानो व 173 की बीएलओ शबनम से जानकारी ली। शहनाज ने बताया कि 2.30 बजे चुके हैं। अभी तक नाम जोड़ने के लिए 4, नाम हटाने के लिए 10 व सुधार के लिए 5 मतदाता आए हैं। बूथ परिवर्तन के लिए कोई नहीं आया है। बीएलओ शबनम ने बताया कि नाम जोड़न के लिए 14 , नाम हटाने के लिए 21 व नाम सुधार के लिए एक मतदाता आए हैं। पर्यवेक्षक ने बीएलओ अपने अपने क्षेत्र के एक-एक घर का भ्रमण कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम दो दिनों के अंदर जोड़़ने संबंधित निबंधन कराने को निर्देश दिया। इधर जागरण की टीम कई घरों में पहुंची तो पता चला कि कई नए मतदाता का नाम जोड़ना है पर उनके पास जरूरी कागजात नहीं है। आधार कार्ड तो है पर जन्म तिथि से संबंधित जन्म प्रमाण पत्र या स्कूली प्रमाण पत्र नहीं है। कई ने बताया कि नाम तो जोड़वाना है पर अभिभावक जरूरी कागजात ताला में बंद कर बाहर गए हैं। इधर लोगों का कहना है शिविर संबंधित मुहल्ला व गांव में माईक से एलान कराया जाए कि अमुक तिथि को संबंधित बूथों पर शिविर लगेगा मतदाता सूची संबंधित प्रक्रिया पूरी कराएं।

chat bot
आपका साथी