15 से शुरू होगा अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट

बाटम आयोजन समिति की बैठक तैयारी को ले रूपरेखा पर हुई चर्चा फोटो 28 डालपी 04 कैप्श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:07 PM (IST)
15 से शुरू होगा अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट
15 से शुरू होगा अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट

बाटम

आयोजन समिति की बैठक, तैयारी को ले रूपरेखा पर हुई चर्चा

फोटो : 28 डालपी 04

कैप्शन : अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट को लेकर पुलिस स्टेडियम में आयोजित बैठक को संबोधित करते मनोहर कुमार। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू ) : पलामू जिला फुटबाल एसोसिएशन के बैनरतले स्थानीय पुलिस स्टेडियम में 15 दिसंबर से अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यह 21 दिसंबर तक संचालित होगा। इसे लेकर रविवार को स्थानीय पुलिस स्टेडियम में आयोजक कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें आय-व्यय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष एसडीपीओ के विजय शंकर ने की। समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली ने आयोजित होने वाले टूर्नामेंट का विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया। इसमें टूर्नामेंट आयोजन में अनुमानित खर्च व आय स्त्रोत से संबंधित ब्योरा शामिल था। आयोजन समिति के सदस्यों से शहीदों के परिवार को बेहतरीन ढंग से स्वागत सम्मान, ग्राउंड समतलीकरण, मरम्मत, सुंदरीकरण, खिलाड़ियों के आगमन, आवास भोजन पुरस्कार उद्घाटन सत्र व समापन सत्र को सफल बनाने पर मुख्य रूप से चर्चा कर सुझाव लिया गया। टूर्नामेंट में प्रति मैच 10 रूपए की सहयोग राशि, सीजन सहयोग एक हजार व पांच सौ रुपए निर्धारित की गई। कार्यकारी अध्यक्ष के विजय शंकर ने कहा कि शांतिपूर्वक सफल टूर्नामेंट आयोजन में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को व्यवस्था से संबंधित जिम्मेवारी दी जाए। उद्देश्य है कि समयनुसार आयोजन की तैयारी पूर्ण हो सके। बैठक में समिति के विभाकर पांडेय, ललन सिन्हा, परशुराम ओझा, मुमताज खान, बीएन पांडेय, ब्रजेश शुक्ला,उप महापौर मंगल सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा। बैठक में मुख्य रूप से सार्जेंट दीना हंसदा संदीप, प्रसेनजीत दास गुप्ता, प्रमोद रंजन, बृजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी