धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र विश्रामपुर (पलामू) धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने शनिवार को स्थानीय विधायक सह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:16 PM (IST)
धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने शनिवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से विश्रामपुर के आरसीआईटी कालेज में मुलाकात की। समिति ने चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से पहाड़ के उत्खनन मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। चंद्रवंशी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल-जंगल-जमीन बचाने के लिए कृतसंकल्पित है। जल्द ही जिला के आलाधिकारी धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मांग मानते हुए धरना को समाप्त कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्रनाथ उपाध्याय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,विधायक प्रतिनिधि इद्रीस हवारी समेत संघर्ष समिति के कई लोग शामिल थे। मालूम हो कि पांडू प्रखंड़ अंतर्गत कुटमु पंचायत के बरवाही स्थित धजवा पहाड़ का लगातर उत्खन्न हो रहा था। इस कारण धजवा पहाड़ का अस्तित्व संकट में आ गया था। लोक अदालत में 14 मामलों का हुआ निपटारा

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को पलामू जिला व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंध जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविद कच्छप ने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले सात पीठों का गठन किया गया था। इसमें सुलह समझौता के आधार पर 14 मामले का निस्तारण किया गया। एक लाख 25 हजार रुपए के मामले शेटल्ड किए गए।। प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद से संबंधित मामले के निस्तारण के लिए बनाया गया था। इसमें एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। पीठ संख्या दो में एमएसीटी व विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया। इस पीठ में विद्युत विभाग के तीन मामले का निस्तारण किया गया। पीठ तीन में सिविल मामले का निस्तारण नहीं हो सका। पीठ चार में आपराधिक मामले का निस्तारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरूपम कुमार व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया। इस पीठ में 11 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ पांच में प्री लिटीगेशन में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। पीठ छह में एक्जकुटिव व रेवेन्यू से संबंधित एक भी मामले का निस्तारण नहीं किया गया। पीठ सात में रेलवे से संबंधित एक एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को पलामू जिला व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस संबंध जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविद कच्छप ने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले सात पीठों का गठन किया गया था। इसमें सुलह समझौता के आधार पर 14 मामले का निस्तारण किया गया। एक लाख 25 हजार रुपए के मामले शेटल्ड किए गए।। प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद से संबंधित मामले के निस्तारण के लिए बनाया गया था। इसमें एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। पीठ संख्या दो में एमएसीटी व विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया। इस पीठ में विद्युत विभाग के तीन मामले का निस्तारण किया गया। पीठ तीन में सिविल मामले का निस्तारण नहीं हो सका। पीठ चार में आपराधिक मामले का निस्तारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरूपम कुमार व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया। इस पीठ में 11 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ पांच में प्री लिटीगेशन में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। पीठ छह में एक्जकुटिव व रेवेन्यू से संबंधित एक भी मामले का निस्तारण नहीं किया गया। पीठ सात में रेलवे से संबंधित एक एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी