ग्रामीणों को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालयों का चक्कर

लीड--------- हैदरनगर प्रखंड के पूर्वी पंचायत स्थित प्लस टू उवि में लगा शिविर संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 06:48 PM (IST)
ग्रामीणों को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालयों का चक्कर
ग्रामीणों को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालयों का चक्कर

लीड---------

हैदरनगर प्रखंड के पूर्वी पंचायत स्थित प्लस टू उवि में लगा शिविर संवाद सूत्र, हैदरनगर(पलामू): हैदरनगर प्रखंड के पूर्वी पंचायत के प्लस टू उवि मैदान आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बीडीओ धीरज कुमार व मुखिया सीमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया। शिविर में लचर व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी हुई। शिविर में कोविड टीका से वंचित लोगों को टीका लेने पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी। इसके अलावे पीडीएस, पशुपालन, पेंशन, आवास व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित योग्य ग्रामीणों को आवेदन लिया गया। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी नदारद रहे। बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि इस शिविर सरकारी योजना का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिलेगा। ग्रामीणों को किसी काम के लिए प्रखंड कार्यालय का अब चक्कर नही लगाना पड़ेगा। समस्या का त्वरित निष्पादन शिविर के में किया जा रहा है। शिविर में सीओ राजीव नीरज, महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, पशु चिकित्सक सरोज केरकेट्टा, बीपीओ आशीष कुमार, प्रखंड नाजिर रुंजय कुमार, डीलर कामता दूबे, मथुरा प्रसाद, संतोष प्रसाद सहित कई अंचल व प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

बाक्स: अंचल के बड़ा बाबू की धौंस,कर्मी नाराज

कार्यक्रम में हैदरनगर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक शमीम फिरदौसी शिविर में उपस्थित कर्मियों पर धौंस जमाते दिखे। उन्होंने बाल विकास विभाग हैदरनगर की महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा को कहा कि आप यहां क्यों आई हैं। आपको किसने आने का आदेश दिया है। इसपर महिला पर्वेक्षिका ने फिरदौसी को कहा कि उन्हें बोलने वाले वे कौन होते हैं। बात सीओ सह सीडीपीओ राजीव नीरज तक पहुंची। सीओ ने बड़ा बाबू के व्यवहार को गलत बताया। पर्वेक्षिका व बड़ा बाबू के बीच नोकझोंक भी हुई।

chat bot
आपका साथी