ईमानदारी से करें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य : आयुक्त

लीड-------------- आयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे पांकी दिव्यांगों के लिए लगा ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:39 PM (IST)
ईमानदारी से करें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य : आयुक्त
ईमानदारी से करें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य : आयुक्त

लीड-------------- आयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे पांकी, दिव्यांगों के लिए लगा विशेष शिविर संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी लोग ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों निर्वहन करें। यह बातें मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे बुधवार को पांकी विधान सभा के विभिन्न केंद्रों में दिव्यांगजनों के लिए चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के क्रम में कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आयुक्त 75 पांकी विधानसभा क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय ओरिया के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सगालिम, पांकी के मतदान केंद्र संख्या 219 व प्राथमिक विद्यालयए भरी स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे। उन्होंने प्राप्त प्रपत्रों व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से निष्पादित प्रपत्रों की जांच की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुरी मुस्तैदी से पुनरीक्षण कार्य करवाने का निदेश दिया। कहा कि बीएलओ स्तर से किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं किया जाना चाहिए। संबंधित प्रपत्र में ही आवेदन करा कर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। आयुक्त केंद्र पर प्राप्त आवेदनों को लेकर मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ व आवेदकों से बातचीत कर उनके कारणों समस्याओं से भी अवगत हुए। आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार करना सभी की जिम्मेदारी है। जांच के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंहए 75 पांकी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मो. शब्बीर अहमद, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, पांकी के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्भय कुमार, बीएलओ सुषमा कुमारी, बीएलओ रेणु देवी, श्यामा देवी व आवेदक उपस्थित थे। जिला निर्वाचन कार्यालय के शशि मोहन सिंह व चितरंजन दुबे ने तकनीकी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी