मोबाइल दान कर गरीब बच्चों का करें कल्याण

टाप बाक्स लोगों के साथ दैनिक जागरण का अभियान सराहनीय पुष्पा देवी ने की अपील फोटो 24 डीज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:27 PM (IST)
मोबाइल दान कर गरीब बच्चों का करें कल्याण
मोबाइल दान कर गरीब बच्चों का करें कल्याण

टाप बाक्स लोगों के साथ

दैनिक जागरण का अभियान सराहनीय, पुष्पा देवी ने की अपील फोटो: 24 डीजीजेएम 10 कैप्शन: पूष्पा देवी संवाद सूत्र, पाटन (पलामू) : कोविड 19 के कारण लगे लाकडाउन ने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा को प्रभावित किया है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित होने वालों में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चे हैं। गरीब के बच्चे पढ़ना चाहते हैं। बावजूद परिवार की आर्थिक स्थिति सु²ढ़ नहीं होने के कारण महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं खरीद सकते। इस कारण बच्चों की पढ़ाई इस कोरोना काल में ठप रही है। इस बड़ी समस्या से उबारने के लिए अखबार दैनिक जागरण ने मोबाइल दो अभियान का शुभारंभ किया है। इससे बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल सकेगी। बच्चे अपनी पढ़ाई कर भविष्य को गढ़ेंगे। छतरपुर- पाटन विधानसभा की विधायक पूष्पा देवी ने कहा है कि दैनिक जागरण का यह अभियान बहुत ही प्रशंसनीय है। आप सब इसमें अपनी सहभागिता निभाकर जरूरतमंद बच्चों के लिए बड़ी मदद कर सकते हैं। अपने स्तर से मोबाइल दान अभियान में वे भी हरसंभव सहयोग करेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर में रखे मोबाइल दान करें। अधिकतर लोग स्मार्ट मोबाइल फोन पुराना होने के बाद नया खरीद लेते हैं। वे अपना पुराना फोन गरीब बच्चों को दे दें। इससे उनकी नियमित पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने सभी से समाज को शिक्षित करने योगदान देने की बात कही। पूष्पा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। गरीब के बच्चों को शिक्षित करना हम सब की जिम्मेवारी है। बताते चलें कि पुराने स्मार्ट फोन को अपने नजदीकी थाना में जमा करें। दैनिक जागरण के मोबाईल दो अभियान के तहत मोबाईल फोन, टैब, लैपटाप व कंप्यूटर दान कर सकते हैं। दान करने वालों को किसी प्रकार की चिता करने की आवश्ययता नहीं है। दान देने वालों को फोन लेते समय संबंधित थाना से प्रमाण पत्र मिलेगा। इसमें स्पष्ट लिखा होगा कि दान किए गए मोबाइल फोन का किसी तरह का दुरूपयोग किया जाता है तो दानकर्ता जिम्मेदार नहीं होंगे। बच्चों के स्वजन से लिखित लिया जाएगा कि मोबाइल का दुरूपयोग हुआ तो मोबाइल इस्तेमाल करने वाला स्वयं जिम्मेवार होगा। दैनिक जागरण परिवार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से बातकर इन मोबाइल फोन व अन्य उपकरण जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराएगा।

chat bot
आपका साथी