ओपीडी में समय से नहीं पहुंचे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी

लीड--------- नहीं सुधर रही है मेडिकल कालेज अस्पताल की व्यवस्था चिकित्सक लापरवाह तौहीद रब्बान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 06:41 PM (IST)
ओपीडी में समय से नहीं पहुंचे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी
ओपीडी में समय से नहीं पहुंचे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी

लीड---------

नहीं सुधर रही है मेडिकल कालेज अस्पताल की व्यवस्था, चिकित्सक लापरवाह तौहीद रब्बानी, मेदिनीनगर पलामू: मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में मंगलवार को समय पर चिकित्सक ड्यूटी करने नहीं पहुंचे। इस कारण मरीजों को परेशानी हुई। मरीज चिकित्सकों के आने का इंतजार करते देखे गए। सुबह 9 से एक और शाम चार से छह बजे तक दो चरणों में ओपीडी संचालित होता है। मंगलवार को सुबह 10 बजे तक अस्पताल के किसी भी ओपीडी में एक भी चिकित्सक नहीं दिखे। हां इमरजेंसी ओपीडी में सर्जन डा सुशील कुमार पांडेय ड्यूटी करते जरूर दिखे। जागरण टीम ने मंगलवार की सुबह अस्पताल का जायजा लिया। इसमें पाया कि दिन के 10 बजे दिन तक इमर्जेंसी को छोड़ मेडिसीन, सर्जिकल ओपीडी चिकित्सकविहीन है। चिकित्कडायग्नोस्टिक सेंटर में संचालित ईएनटी व बच्चा व चर्म रोग से संबंधित ओपीडी खुले हैं पर चिकित्सक नदारद है। बच्चा ओपीडी वार्ड के मुख्य गेट पर मोबाइल लेकर पूरे स्टाईल में बैठे के संविदा कर्मी विकास कुमार ने बताया कि शिशुरोग विशेषज्ञ डा एसके गिरी 9.30 बजे सुबह ओपीडी में आ गए थे। इसके बाद डा साहब इमरजेंसी में बच्चा देखने चले गए। बताया कि हां डाक्टर साहब 30 मिनट विलंब से आए हैं। इधर बच्चा ओपीडी के बाहर स्थिानीय कुंड मुहल्ला निवासी नजराना खातून अपने दूध मुंहे बच्चे को लेकर खड़ी थी। वह डाक्टर साहब का इंतेजार कर रही थी। हालांकि महिला रोग विशेषज्ञ डा सुषमा शबनम होरों ससमय ड्यूटी पर तैनात देखीं। टीकाकरण वार्ड खुला था। इधर पलामू के कई प्रखंडों के अलग-अलग रोगी अपने स्वजन के साथ संबंधित चिकित्सकों की प्रतीक्षा कर रहे थे। बताया जाता है कि असपताल प्रबंधन स्थिति से वाकिफ रहने के बावजूद व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। नतीजा है कि जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से इलाज की उम्मीद के साथ अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाक्स..

निर्धारित समय पर ओपीडी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से संबंधित सूचना मिली है। मंगलवार को पूरे मामले की जानकारी मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा शैलेंद्र कुमार को दे दी है। चिकित्सकों की कमी दूर करने की मांग की गई है।

डा. आरडी नागेश, अधीक्षक, मेडिकल कालेज अस्पताल।

chat bot
आपका साथी