कबरा कला की टीम ने जीता उदघाटन मैच

बाटम कर्नल कप फुटबाल टूर्नामेंट 2021 का हुआ आगाज स्वस्थ तन व मन के लिए खेल जरूरी एसड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:50 PM (IST)
कबरा कला की टीम ने जीता उदघाटन मैच
कबरा कला की टीम ने जीता उदघाटन मैच

बाटम

कर्नल कप फुटबाल टूर्नामेंट 2021 का हुआ आगाज,

स्वस्थ तन व मन के लिए खेल जरूरी : एसडीओ संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : गुलबाग खेल मैदान में मंगलवार को कर्नल ब्रिगेड स्पो‌र्ट्स क्लब जपला के तत्वावधान में कर्नल कप फुटबाल टूर्नामेंट 2021 का आगाज हुआ। उदघाटन मैच कचरा व कबरा कला टीम के बीच खेला गया। इसका उदघाटन एसडीओ कमलेश्वर नारायण व डा. कर्नल संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कचरा की टीम टास जीतकर साइड का चयन किया। मध्यांतर के पूर्व कबरा की टीम ने दो गोल की बढ़त ले ली थी। मध्यांतर के बाद कबरा की टीम ने कचरा के विरूद्ध दो और गोल दागकर यह मैच 4-0 से जीत लिया। मैच 60 मिनट का खेल गया। रेफरी की भूमिका पूर्व फुटबालर नेहाल मिर्जा ने निभाई। उदघाटन मैच के मुख्य अतिथि एसडीओ ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया। कहा कि खेल हमें आपसी भाईचारा बढ़ाने व टीम भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक मजबूती मिलती है। स्वस्थ तन व मन के लिए खेल बेहद जरूरी है। कर्नल ब्रिगेड स्पो‌र्ट्स क्लब के संरक्षक कर्नल डा संजय सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी टीम के खिलाड़ी स्थानीय हैं। टूर्नामेंट का उद्देश्य है कि हुसैनाबाद से राज्य स्तरीय खिलाड़ी निकलें। हुसैनाबाद का नाम रौशन करें। राज्य व देश स्तर पर स्वयं को स्थापित करें। बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। इसमें काजीनगर बनाम लंगरकोट व खड़गड़ा बनाम डंडिला के बीच मैच होगा। उद्घाटन मैच के दौरान ये रहे उपस्थित

अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद, भुनेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, अयोध्या सिंह टिकैत, रामराज मेहता, संतोष सिंह, रामेश्वर राम, तपन दास, नगर उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, क्लब के अध्यक्ष माणिक सिंह, सचिव मनोज शर्मा, सुदामा सिंह, आलोक कुमार, सगीर अहमद, बिनय सिंह, सैयद तकी हुसैन रिजवी, जेके पासवान, जयकुश सिंह, अखलेश्वर मेहता, अकरम खान, सैयद इकबाल अहमद, रंजीत पासवान, किसान तिवारी, सीबी रमन सिंह आदि सैकड़ों खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी