साधु के वेष में धराया कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ

लीड-------------- वर्ष 2017 से था फरार पंजाब हरियाणासहित कई राज्यों तक फैला है नेटवक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:30 PM (IST)
साधु के वेष में धराया कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ
साधु के वेष में धराया कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ

लीड--------------

वर्ष 2017 से था फरार,

पंजाब, हरियाणा,सहित कई राज्यों तक फैला है नेटवर्क फोटो 22 डालपी 12

कैप्शन: पुलिस गिरफ्त में अफीम तस्करी का आरोपित

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : शहर थाना पुलिस ने रविवार की रात बैरिया क्षेत्र कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ उर्फ नन्हकू पांडे गिरफ्तार किया है। जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी निवासी सूर्यनाथ शहर थाना क्षेत्र के बैरिया में साधु का भेष में रह रहा था। पुलिस वर्ष 2017 से इसकी तलाश कर रही थी। जानकारी के अनुसार चतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ नन्हकू पांडे शहर थाना क्षेत्र में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा है। इसके लिए उसने अपना हुलिया साधु की तरह बना रखा है। चतरा जिले की प्रतापपुर पुलिस ने पलामू जिले की पिपराटांड़ पुलिस के साथ इस सूचना को साझा किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में पिपराटांड़ पुलिस व टीओपी 3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार की संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की रात 10 बजे बैरिया हाउसिग कॉलोनी के छापामारी कर उसे पकड़ा गया। टीओपी 3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे मकान की छत पर चढ़कर दरवाजा बंद कर कूदकर झाड़ीनुमा जगह पर छुप गया था। पुलिस ने भी पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर झाड़ियों में एक स्थान पर दुबके सूर्यनाथ को दबोच लिया। बताया जाता है कि चतरा जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने वर्ष 2017 में 72 किलो अफीम बरामद की थी। इस तस्करी में सूर्यनाथ की भूमिका सामने आई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सूर्यनाथ लगातार पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व कई अन्य राज्यों में फैला हुआ है।

chat bot
आपका साथी