धान खरीदारी में बिचौलियों व फर्जी किसानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

हेडिंग दो लाइन में लें 9 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित डीसी ने की समीक्षा बैठक में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:29 PM (IST)
धान खरीदारी में बिचौलियों व फर्जी किसानों के विरुद्ध होगी  कार्रवाई
धान खरीदारी में बिचौलियों व फर्जी किसानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

हेडिंग दो लाइन में लें

9 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित, डीसी ने की समीक्षा

बैठक में नहीं पहुंचे एफसीआइ के प्रतिनिधि, उपायुक्त ने जताई नाराजगी

फोटो 22 डालपी 17

कैप्शन: बैठक में समीक्षा करते उपायुक्त व अन्य संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : उपायुक्त शशि रंजन ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 के लिए धान अधिप्राप्ति में बिचौलियों व फर्जी किसानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। वे सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में आगामी खरीफ विपणन मौसम के लिए धान अधिप्राप्ति के पश्चात परिवहन व मिलिग कार्य के लिए मिलर्स चयन को लेकर आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपर समाहर्ता, एडीएसओ, सहकारिता पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य की निगरानी करने करने को कहा। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को नियमित रूप से धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी के भाग नहीं लेने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। बैठक में पांच राइस मिल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें मेदिनीनगर के आरडीएक्स एंड संस, सरायकेला के प्रधान राइस प्रोडक्ट, सासाराम के मॉडर्न हनुमान राइस मिल, रांची से मां देवड़ी राइस मिल व औरंगाबाद के नारायण एग्री शामिल थे। बताया गया कि इस मौसम में जिले में नौ लाख क्विटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। जो कि विगत वर्ष की अपेक्षा एक लाख क्विटल अधिक है। बैठक में अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह सहित कई अधिकारी व राइस मिल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिले में 40 केंद्रों पर होगी धान की खरीद मेदिनीनगर: खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में किसानों की सुविधा को देखते हुए उनके निवास स्थान से निकटतम पैक्स को संबंद्ध किया जाएगा। साथ ही इसके लिए 40 धान अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित किए गए है। बता दे कि विगत वर्ष भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 16 धान अधिप्राप्ति केंद्रों से धान प्राप्त किया गया था। प्रत्येक धान अधिप्राप्ति केंद्र पर पैक्स के अध्यक्ष या सचिव की उपस्थिति में जन सेवकों के माध्यम से धान की खरीदारी की जाएगी। वहीं प्रत्येक किसान को धान जमा करने के पश्चात धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 50 प्रतिशत की राशि भुगतान कर दिया जाएगा। बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिये धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य व बोनस के अनुसार किसानों को साधारण चावल 2050 रुपये प्रति क्विटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी