चिकित्सकों की टीम ने की प्रसूता की मौत मामले की जांच

बाटम चिकित्सकों ने स्वजनों से सहित सभी पक्षों से की पूछताछ लापरवाही की जांच संवाद सूत्र हरिह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:33 PM (IST)
चिकित्सकों की टीम ने की प्रसूता की मौत मामले की जांच
चिकित्सकों की टीम ने की प्रसूता की मौत मामले की जांच

बाटम

चिकित्सकों ने स्वजनों से सहित सभी पक्षों से की पूछताछ, लापरवाही की जांच

संवाद सूत्र, हरिहरगंज (पलामू) : पलामू के सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को तीन सदस्यीय चिकित्सकों का दल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां 17 नवंबर को हुई प्रसूता मौत मामले की जांच की। जांच दल में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. एमपी सिंह, छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजेश कुमार अग्रवाल व अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डा रत्नेश कुमार राम शामिल थे। इस दौरान जांच टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, एएनएम व मृतका के स्वजन का बयान लिया। इस दौरान मृतका के भाई अवध प्रकाश ने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सचेत रहते तो उनकी बहन की जान बचाई जा सकती थी। इस दौरान जांच टीम के समक्ष पांच मांगें रखी गई है। इनमें रोस्टर के अनुसार ड्यूटी में चिकित्सक का नाम, मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने, दवा की सूची तालिका में डिस्प्ले करने, एक्सरे मशीन, अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने व नवनिर्मित भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने की मांग शामिल है। जांच के दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरुण कुमार सिंह, डा. आसिफ रजा, डा. तौहीद अहमद, बीपीएम संजय कुमार सिंह लेखा प्रबंधक राज कुमार सिंह, बीएचडब्ल्यू अनिल राम, एमपीडब्ल्यू राजेश कुमार, महबूब आलम, अमित कुमार, सरोज कुमार, एएनएम सुमन कुमारी, फुलमनी कुजूर भारती कुमारी सहित मृतका के स्वजन उपस्थित थे। मालूम हो कि उक्त मामले को लेकर लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था। इस कारण शनिवार को अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया था। बाद में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा बहाल की थी।

chat bot
आपका साथी