महिला ने बीडीओ पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत मांगने और आवास नहीं देने का आरोप बीडीओ अशोक कुमार ने अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 07:21 PM (IST)
महिला ने बीडीओ पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप
महिला ने बीडीओ पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत मांगने और आवास नहीं देने का आरोप

बीडीओ अशोक कुमार ने आरोपों से किया है इन्कार

संवादसूत्र , छतरपुर (पलामू): बीडीओ अशोक कुमार के विरुद्ध कंचनपुर की दलित महिला मंजू देवी ने छतरपुर थाना में एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। हालांकि छतरपुर थाना ने आवेदन लेने से मना कर दिया है। मंजू देवी ने लिखित रूप से कहा है कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) की सूची में उनके पति नगीना राम के नाम से आवास आवंटित था। स्वयंसेवक मुझसे दस हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी। रुपये देने से इनकार करने के बाद उनलोगों ने आवास सूची से उनके पति का नाम काट दिया। इसकी शिकायत बीडीओ से की तो उन्होंने इसे आम बात कहकर टाल दिया। इसके बाद उन्हों पलामू के उपायुक्त से फरियाद की। इसी आलोक में शनिवार को बीडीओ उल्टा उनके आवास की जांच करने आ गए। आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को आवास मिलने और उन जैसे गरी को आवास नहीं मिलने की बात कहे जाने पर वे मुझ पर ही बिफर पड़े। कहा कि नेतागिरी करती हो। इसके बाद जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। गालियां देने लगे। कहा कि डीसी के पास जाती हो आवास चाहिए तो मेरे आवास पर आओ। उसने लिखा है कि वे आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है। बीडीओ के डर से समाज में लोक लाज के कारण इस बात को किसी से नहीं कही।

इधर, बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जांच का आदेश मिला था। वे वहां जांच के लिए गए थे। उक्त महिला ही मुझ पर बिफर पड़ी। महिला ने उन पर झूठे बल्कि महिला ने जांच करने के दौरान उनके साथ बदतमीजी की। कहा कि जूता का माला पहना कर गांव में घुमा कर यहां से विदाई करेंगी। महिला का पहले से पक्का मकान है। दबाव बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाह रही है।

chat bot
आपका साथी