आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम 16 से

लीड-------------- सभी 265 पंचायतों में लगेगा शिविर आन स्पाट होगा समस्याओं का होगा निराकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 06:58 PM (IST)
आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम 16 से
आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम 16 से

लीड--------------

सभी 265 पंचायतों में लगेगा शिविर,

आन स्पाट होगा समस्याओं का होगा निराकरण

फोटो 13 डालपी 14

कैप्शन: जानकारी देते उपायुक्त

सभी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू )

झारखंड स्थापना दिवस व राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आपके अधिकार, आपकी सरकार व आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 16 नवंबर से 28 दिसंबर 42 दिनों तक जिले 265 पंचायतों में शिविर आयोजित कर आमजनों को विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। इन स्थानों पर संबंधित थाना पुलिस भी शिविर लगाकर लंबित मामलों का निष्पादन करेगी। यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने दी है। वे शनिवार को जिला समाहरणाय सभागार में संवादाताओं को कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे। बताया कि इन शिविरों में मामलों के निष्पादन पर विशेष जोर देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। इसके लिए वरीय प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। बताया कि एक प्रखंड में बीडीओ या सीओ की देखरेख में एक दिन में एक पंचायत में ही शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसी तरह विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ पूर्व में लंबित मामलों का ऑन - लाइन निष्पादन भी मौके पर कर दिया जाएगा। मामले के निष्पादन की समीक्षा झारखंड सरकार के ऐप के माध्यम से किया जाना है। इसका पोटर्ल भी तैयार किया गया है। शिविर में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने, राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध स्वीकृत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने, राशन कार्ड में त्रुटि के सुधार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उसपर कार्रवाई करने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह विभिन्न पेंशन योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यहीं नहीं मनरेगा के तहत अलग रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नई योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्रवाई किया जाना है। वहीं झारखंड लौटने वाले प्रवासी व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों श्रम पोर्टल से जोड़ने को कहा गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी