पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाती है कानूनी सहायता

लीड------------ चैनपुर में लगा मेगा लीगल सर्विस कैंप परिसंपत्तियों का हुआ वितरण फोटो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 06:55 PM (IST)
पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाती है कानूनी सहायता
पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाती है कानूनी सहायता

लीड------------

चैनपुर में लगा मेगा लीगल सर्विस कैंप, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

फोटो: 13 डीजीजे 23 व 24

कैप्शन: कैंप में चेक देते व निरीक्षण करते पीडीजे व डीसी

संवाद सूत्र, चैनपुर ( पलामू): चैनपुर प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे व उपायुक्त शशि रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि सरकार की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कानून अब सर्व सुलभ हो गया है। इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचाई जा रही है। पीड़ितों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार की ओर से कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। जरूरतमंद इसका लाभ उठाएं। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून का अनुपालन कराने में सभी जन सहभागिता जरूर निभाएं। सस्ते के चक्कर में पड़कर सेकंड हैंड मोबाइल आदि नहीं खरीदें। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। इसके पूर्व बीडीओ गिरवर मिज ने स्वागत भाषण के माध्यम से विषय प्रवेश कराया। सर्विस कैंप का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनु प्रसाद तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन डालसा के सचिव अरविद कच्छप ने किया। कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें 150 लोगों को पीएम आवास का स्वीकृति पत्र, 65 वृद्धों को पेंशन स्वीकृति पत्र, आठ लोगों को धोती साड़ी लूंगी व 5 को कंबल प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से 10 अनाथ बच्चों दो-दो हजार का चेक प्रदान किया गया। जेएसएलपीएस की ओर से 4 स्वयं सहायता समूह को 5/5 लाख का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 व सुकन्या योजना के तहत 4 लाभुकों को चेक प्रदान किया गया। मौके पर सीओ संजय बाखला, सीडीपीओ लक्ष्मी भारती, एमओ रजनीकांत पांडेय, बीपीएम सत्य प्रिय तिवारी,अधिवक्ता संतोष पांडये समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कैंप में जेएसएलपीएस, कृषि, स्वास्थ,शिक्षा, राजस्व,आईसीडीएस आदि विभाग के स्टाल लगाए गए।

chat bot
आपका साथी