विश्रामपुर व पांकी में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं

लीड------------- सिविल सर्जन ने की टीकाकरण की समीक्षा मांगा स्पष्टीकरण फोटो 13 डा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 06:34 PM (IST)
विश्रामपुर व पांकी में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं
विश्रामपुर व पांकी में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं

लीड-------------

सिविल सर्जन ने की टीकाकरण की समीक्षा, मांगा स्पष्टीकरण फोटो : 13 डालपी 06 व 07 कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद बायें सीएस डा अनिल कुमार सिंह व मेदिनीनगर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारी। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर ( पलामू) : कोरोनारोधी टीकाकरण की स्थिति और डाटा इंट्री में पलामू के पांकी व विश्रामपुर प्रखंड का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। इस कारण सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह ने पांकी व विश्रामपुर सीएचसी के पदाधिकारियों को फटकार लगाई। अविलंब टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सीएस डा अनिल कुमार सिंह टीकाकरण, नियमित टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के बीडीएम से स्पष्टीकरण मांगा है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि नियमित टीकाकरण में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध ओवर आल 89 प्रतिशत है। पांकी व पाटन में 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है। सीएस ने अविलंब 90 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल करने की हिदायत दी गई। बताया गया कि पलामू में नवजात शिशु सप्ताह 15 से 21 मनाया जाएगा। इस बीच नवजात शिशुओं की स्क्रीनिग होगी और देखा जाएगा कि बच्चा बीमार है या नहीं। अगर बीमार है तो उसे एसएनसीयू में रेफर करना है। यहां कंगारू मदर केयर, नवजात शिशुओं का टीकाकरण करने से संबंधित जागरूक करना है। सिविल सर्जन ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए पलामू में दो विशेष एबुलेंस तैयार किया जाएगा। मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी, डीडीएम शशिकांत तिवारी, क्वालिटी इसुरेंस पदाधिकारी संतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद, डा राजीव रंजन, डा अमित कुमार आजाद, डा रत्नेश, बीपीएम पंकज पांडेय, शशिकांत कुमार, राजकुमार सिंह, विभूति कुमार, बीडीएम संबोध सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद थे। पलामू में हर सोमवार को मनेगा नवजात शिशु दिवस

: नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए पलामू जिला स्वास्थ्य समिति नई तरकीब अपनाई है। पलामू में सप्ताह के हर सोमवार को नवजात शिशु दिवस मनाया जाएगा।इस दिन टीकाकरण, कंगारू मदर केयर और स्तनपान कराने पर बातचीत होगी।

chat bot
आपका साथी