डरी हुई है सरकार, नहीं कर रही है लोकायुक्त व सूचना आयुक्त की नियुक्ति

हेडिंग दो लाइन क्षेत्रीय भाषा विवाद पर सड़कों पर उतरेगी भाजपा बाबूलाल मरांडी फोटो 28 ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:54 PM (IST)
डरी हुई है सरकार, नहीं कर रही है लोकायुक्त व सूचना आयुक्त की नियुक्ति
डरी हुई है सरकार, नहीं कर रही है लोकायुक्त व सूचना आयुक्त की नियुक्ति

हेडिंग दो लाइन

क्षेत्रीय भाषा विवाद पर सड़कों पर उतरेगी भाजपा : बाबूलाल मरांडी फोटो 28 डालपी 20

कैप्शन : संवाददाताओं से बात करते बाबूलाल मरांडी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में लोकायुक्त व सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं किया जाना हेमंत सरकार के डर को परिलक्षित कर रहा है। वे गुरूवार को परिसदन में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की कमियां गिनाते हुए कहा कि एक ओर नये रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे है, वहीं सहायक पुलिस समेत कई जगह कार्य में लगे लोगों को हटाकर उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है। कहा कि पूर्व से चल रही योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। धान क्रय केंद्र की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है। केंद्र द्वारा पैसा देने के बाद भी राज्य सरकार काम नहीं करा पा रही है। कंडा घाटी में हुई घटना की लूट को भ्रष्टाचार का एक उदाहरण बताते हुए भाजपा नेता कहा कि उस समय के एसपी को कार्रवाई के बदले पैसा के बल पर धनबाद का एसएसपी बना दिया गया है। गढ़वा में कल पुलिसकर्मियों द्वारा एसीबी के पदाधिकारी व कर्मियों की पिटाई पर कहा कि वर्तमान सरकार में घूस लेने के लिये पकड़ने जानेवाले पदाधिकारियों की ही पुलिस पिटाई कर दी जा रही है। मौके पर आदित्य साहू, बाल मुकुंद सहाय, सांसद वीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया, विजयानंद पाठक, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, विवेक भवानी, विनय जायसवाल, परशुराम ओझा, प्रेम सिंह, विनोद सिंह, संटू सिंह, सोमेश सिंह, शिवकुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी