1753 लाभुकों को मिला 134 करोड़ का ऋण

बैंकों से है आम लोगों का महत्वपूर्ण रिश्ता इनकी सुविधा का रखें ध्यान टाउन हाल में क्रेडिट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:51 PM (IST)
1753 लाभुकों को मिला 134 करोड़ का ऋण
1753 लाभुकों को मिला 134 करोड़ का ऋण

बैंकों से है आम लोगों का महत्वपूर्ण रिश्ता, इनकी सुविधा का रखें ध्यान

टाउन हाल में क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन, डीसी ने बांटी संपत्ति

फोटो : 27 डीजीजेएम 06,07,08 व 09

कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कैंप में लाभुक को चेक देते उपायुक्त शशि रंजन। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : बैंक से लोगों का बेहद महत्वपूर्ण रिश्ता है। देश के विकास में बैंकों का अहम योगदान है। बैंक का कार्य सिर्फ पैसा जमा व निकासी करना ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों को सही समय पर ऋण देना भी है। उक्त बातें पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे बुधवार को मेदिनीनगर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कैंप को संबोधित कर रहे थे। आजादी के अमृत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर इसका आयोजन किया गया था। इसमें विभिन्न बैंकों की ओर से 1753 लाभार्थी के बीच 134.03 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया। इससे पहले कैंप का उदघाटन डीसी ाशि रंजन, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,नगर आयुक्त समीरा एस समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया। उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी बैंकों से •ारूरतमंद लोगों को ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कई लाभार्थियों के बीच विभिन्न बैंक से स्वीकृत ऋण पत्र भी प्रदान किया। उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बैंक प्रतिनिधियों को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सहायता से ऋण प्रदान करने की बात कही। इसके अलावा नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शालीन लकड़ा ने कैंप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कैंप में अतिथियों का स्वागत जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुकरण तिर्की ने किया। शिविर में आरबीओ के निदेशक पीएन साहू ,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार, एसबीआई वित्तीय साक्षरता के वित्तीय परामर्शदाता अभय कुमार आदि ने महत्सपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह का संचालन शालिनी श्रीवास्तव ने किया। शिविर में जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार समेत गव्य विकास पदाधिकारी समेंत सभी बैंकों के प्रतिनिधि व लाभुक उपस्थित थे।

बाक्स: शिविर में लगा सभी बैंको का स्टाल

ऋण वितरण शिविर में सक्रिय होकर बैंक प्रतिनिधियों ने संबंधित स्टाल लगाए। इसमें ग्राहकों व लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक किया। इसमें एसबीआई,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक,सेंट्रल बैंक आफ इंडिया,पीएनबी,पंजाब एंड सिध बैंक, यूको बैंक,कैनरा बैंक,यूनियन बैंक,आइसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक,आइडीबीआइ बैंक,एचडीएफसी बैंकख् एक्सिस बैंक,इंडियन ओवरसिज बैंक, झारखंड स्टेट लाईवली हुड सोसायटी पलामू के अतिरिक्त राज्य सरकार के अन्य विभाग जैसे कृषि, मत्स्य, गव्य विकास, पशुपालन, उद्योग केंद्र,नगर निगम, नाबार्ड आदि की ओर से स्टाल लगाए गए थे। यहां विभिन्न योजनाओं से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी