जूनियर बालक व बालिका कबड्डी टीम घोषित

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी पलामू की कबड्डी टीम हुसैनाबाद में हुई कबड्डी चयन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:26 PM (IST)
जूनियर बालक व बालिका कबड्डी टीम घोषित
जूनियर बालक व बालिका कबड्डी टीम घोषित

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी पलामू की कबड्डी टीम हुसैनाबाद में हुई कबड्डी चयन प्रतियोगिता, दिखी प्रतिभा संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान में जिला स्तरीय बालक व बालिका जूनियर कबड्डी चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से करीब सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी थे। इसका संचालन पलामू जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल आनंद दुबे ने किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के चयन समिति में कोच उपेंद्र कुमार, हुसैनाबाद शिवजी ट्रेनिग सेंटर के निदेशक विमलेश कुमार सिंह, छोटू कुमार, पप्पू कुमार व महिला कबड्डी टीम चयन समिति में कोच निधि उपाध्याय, शिवाजी कबड्डी ट्रेनिग सेंटर की महिला कोच प्रशिक्षा रंजन, नीलम एक्का , कबड्डी कोच दीपू कुमार थे। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जूनियर बालक व बालिका कबड्डी टीम गठित की गई। कमलानंद दुबे ने बताया कि चयानित खिलाड़ी दुमका में 13 से 15 नवंबर को आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेगी। बाक्स..टीम में किसे-किसे मिला स्थान - जूनियर बालिका वर्ग में प्रिया राज, नेहा राज, अंजली राज, बबली कुमारी, अंजली कुमारी, सरोज कुमारी, करिश्मा कुमारी के अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी रिमझिम कुमारी को स्थान मिला। जनरल मैनेजर प्रशिक्षा रंजन राज, अफसा परवीन व कोच निधि उपाध्याय होंगी। - जूनियर बालक वर्ग में कैश आलम, शूभम प्रकाश, निराला सिंह, आनंद कुमार, विवेक कुमार, उदय कुमार शर्मा ,राकेश कुमार, रवि रंजन, ऋषि कुमार यादव, राज सिंह, राज कुमार, अभिषेक कुमार के अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी में राज उरांव को स्थान मिला। मैनेजर विमलेश कुमार सिंह और कोच उपेंद्र कुमार होंगे।

chat bot
आपका साथी