हरिहरगंज सीओ व सीआई के खिलाफ होगी कार्रवाई

लीड---------- किसानों को एलपीसी देने में उदासीनता का आरोप आयुक्त ने दिए निर्देश फोटो 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:06 PM (IST)
हरिहरगंज सीओ व सीआई के खिलाफ होगी कार्रवाई
हरिहरगंज सीओ व सीआई के खिलाफ होगी कार्रवाई

लीड----------

किसानों को एलपीसी देने में उदासीनता का आरोप, आयुक्त ने दिए निर्देश फोटो 26 डालपी 12

कैप्शन: समीक्षा करते आयुक्त संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने हरिहरगंज अंचलाधिकारी व प्रभारी अंचल निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। आयुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण व भू अर्जन से संबधित कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पाया गया कि हरिहरगंज में किसानों को लैंड पोजिशन प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य काफी धीमा है। इससे मुआवजा भुगतान में विलंब हो रहा है। आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिविर लगाकर 10 दिनों के अंदर एलपीसी निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में पड़ने वाले खरीफ फसलों को नष्ट या बर्बाद नहीं किया जाएगा। खरीफ फसल वाले स्थानों पर निर्माण कार्य फसल कटने के बाद शुरू किया जाएगा। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि एनएच-75 व 98 के निर्माण व भू-अर्जन से संबंधित कार्यों में तेजी आई है। एनएच-75 से संबंधित भू-अर्जन की समस्याओं को दूर कर लिया गया है। गढ़वा व पलामू जिले के द्वारा एलपीसी निर्गत कर दिया गया है। आयुक्त ने अपर समाहर्ता को मध्यस्ता में आए मामलों का शीघ्र सुनवाई कर निष्पादन का निदेश दिया। उन्होंने सभी बाधाओं को दूर करते हुए नवंबर तक सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर काम आरंभ करने का निदेश दिया। मौके पर पलामू के अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एनएचएआई अभियंता तनवीर आलम, मे. शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के शमशाद रिजवी, पलामू व गढ़वा के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, गढ़वा, विश्रामपुर, पिपरा, छतरपुर, हरिहरगंज के अंचल अधिकारी व प्रभारी अंचल निरीक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी