एनएचएम के कर्मियों ने की कल से हड़ताल पर जाने की घोषणा

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कर्मचारियों की बैठक संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) पलामू म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:44 PM (IST)
एनएचएम के कर्मियों ने की कल से हड़ताल पर जाने की घोषणा
एनएचएम के कर्मियों ने की कल से हड़ताल पर जाने की घोषणा

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कर्मचारियों की बैठक संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू में एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। उक्त आशय का निर्णय शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। बताया गया कि इसकी सूचना पलामू के उपायुक्त को भी दे दी गई है। बैठक की अध्यक्षता एनएचएम कर्मचारी संघ के पलामू जिलाध्यक्ष सह डीपीएम दीपक कुमार ने की। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं की गईं। कहा गया कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही हैं। कर्मचारियों को न्याय चाहिए। समान काम के बदले समान वेतन के भी एनएचएम कर्मचारी हकदार हैँ। इसलिए एनएचएम के तहत कार्यरत हरेक श्रेणी के कर्मचारियों की सेवा स्थाई की जाए। कहा गया कि मांगें पूर्ण होने तक कर्मचारी हड़ताल पर ही रहेंगे। कर्मचारियों ने सरकार से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी निरस्त करने, पूर्व हड़ताल के दौरान प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई को वापस लेने, पूर्व की भांति तमाम एएनएम, एलटी, कार्यक्रम प्रबंधक, चिकित्सा पदाधिकारी आदि के लंबित मानदेय व प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, एएनएम कर्मचारियों की सेवा नियमित करने,

सभी एनएचएम कर्मचारियों को इपीएफ व हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ लेने व हर वर्ष 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि करने आदि मांगें रखी है। मौके पर डीएएम अनल कुजूर, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, डीडीएम शशिकांत तिवारी, एमआरएमसीएच के अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, महामारी विशेषज्ञ डा अनुप सिंह, डीइआईसी प्रबंधक पीयूष सिंह, डीपीसी अभिषेक आनंद, संतोष कुमार, आईइसी समन्वयक कनक राज, राज कुमार सिंह, सुबोध सिंह, अमित सिंह, विजय सिंह, प्रिस सिंह, राहुल सिंह, धीरज कुमार, प्रेम गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी