माडल बनेगा अधिवक्ता संघ भवन : सांसद

बाटम अधिवक्ताओं ने किया वीडी राम का स्वागत समस्याओं का होगा समाधान संवाद सूत्रमेदिनीनगर (

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:43 PM (IST)
माडल बनेगा अधिवक्ता संघ भवन : सांसद
माडल बनेगा अधिवक्ता संघ भवन : सांसद

बाटम

अधिवक्ताओं ने किया वीडी राम का स्वागत, समस्याओं का होगा समाधान संवाद सूत्र,मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिला अधिवक्ता संघ का भवन माडल बनेगा। सभी सुविधाओं से यह लैस होगा। इससे अधिवक्ताओं के साथ साथ मुवक्किल को भी न्यायिक कार्य कराने में सुविधा होगी। उक्त बातें पलामू के सांसद वीडी राम ने कही। वे शनिवार को अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। इसकी की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संचालन सुबोध कुमार सिन्हा व धनबाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनधारी दुबे ने किया। सांसद राम ने कहा कि अधिवक्ता प्रजातंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। समाज को अधिवक्ताओं से काफी अपेक्षाएं हैं। कहा कि न्याय प्रणाली के सुधार में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। न्यायिक कार्य वर्चुअल हो या फिजिकल अधिवक्ता मुक्किल का पक्ष मजबूत ढंग से रखते हैं। ऐसे कार्य के लिए अधिवक्ताओं को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना जरूरी है। ऐसी व्यवस्था हो कि पानी ,शौचालय या अधिवक्ताओं को बैठने की समस्या नहीं रहे। इसके लिए वे अपने स्तर से सार्थक प्रयास करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि संरचना विश्वस्तरीय हो। 10 साल पूर्व की बात सोच कर विकास का कार्य करना चाहिए। इससे पूर्व मौके पर रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि पलामू सांसद वीडी राम के प्रयास से ही गढ़वा में सुंदर बार भवन बना है। पलामू में भी भव्य बार भवन बनाने का प्रयास सांसद को करना चाहिए। सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि सांसद के प्रयास से ही अधिवक्ता संघ में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था संभव हो पाई है। पूर्व में सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए चार लाख रुपया उपलब्ध कराया गया था। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता औरंगजेब खां, नरेंद्र पांडेय, गिरिजा प्रसाद सिंह, विनोद तिवारी, वरुण कुमार सिंह ,अजय पांडेय,नितिन कुमार पांडेय,अश्वनी त्रिपाठी, ,लक्ष्मण सिंह,,संतोष कुमार पांडेय, डीसी पांडेय, श्याम बिहारी राय,विनोद सोनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी