नामांकन को ले जीएलए कालेज में हंगामा

लीड--------- छात्र संगठनों ने किया हंगामा नामांकन हो रही है परेशानी फोटो 23 डालपी 18

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:37 PM (IST)
नामांकन को ले जीएलए कालेज में हंगामा
नामांकन को ले जीएलए कालेज में हंगामा

लीड---------

छात्र संगठनों ने किया हंगामा, नामांकन हो रही है परेशानी फोटो : 23 डालपी 18

कैप्शन : जीएलए कालेज परिसर में बीडीओ से बातचीत करते बायें आपसू के अभिषेक मिश्रा। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई गणेश लाल अग्रवाल कालेज में शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। वहां स्नातक में नामांकन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। छात्र संगठन आपसू, एआईएसएफ व वाईजेकेएसएफ ने उग्र प्रदर्शन किया और प्राचार्य के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। दिन भर हो हंगामा होते रहने के कारण नामांकन नहीं हो सका। प्राचार्य डा आईजे खलखो के ससमय कालेज नहीं पहुंचने के कारण छात्र काफी आक्रोशित हो गए। छात्र संगठन प्राचार्य डा आईजे खलखो से बात करने पहुंचे थे कि आखिर किसके आदेश से जीएलए कालेज के विभिन्न विभागों में सीट लिमिट किया गया है। लेकिन उस समय प्राचार्य नहीं मिलें। आपसू के अध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि प्राचार्य दोपहर 2.20 बजे कैंपस में पहुंचे इसके बाद छात्र प्राचार्य को देखते ही और आक्रोशित हो गए। कालेज प्रशासन से छात्रों के हंगामा होता देख पुलिस बल बुलाया। सदर बीडीओ मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन छात्र समझने को तैयार नहीं थे। छात्र संगठनों का कहना था कि जब इतिहास विभाग में एक प्राध्यापक होते थे तो उस समय एक हजार छात्रों का नामांकन होता था। चांसलर पोर्टल पर नामांकन होने लगा तो सीट क्यों घटा दिया गया। मौके पर सुजीत पांडेय, राहुल कुमार दुबे, राजीव रंजन, कुणाल किशोर, छोटू राणा, अंकित बलराम, श्रवण सिंह, विकास यादव, विकास मेहता, आयुष तिवारी, अभय यादव आदि मौजूद थे।

प्राचार्य ने कहा विवि से बात करेंगे

प्राचार्य डा. आईजे खलखो ने कहा स्नातक के विभिन्न विभागों में नामांकन के लिए पांच हजार से अधिक आवेदन आया है। सबसे अधिक भीड़ इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल विभाग में है। इतिहास में नामांकन के लिए पांच सौ से अधिक आवेदन आया। सीट मात्र दो सौ है। इसी प्रकार राजनीति विज्ञान में छह सौ आवेदन आए हैं। इसमें भी सीट दो सौ है। भूगोल में 513 आवेदन आया है जबकि सीट मात्र 98 है।

chat bot
आपका साथी