अभाविप ने जीएएल प्राचार्य का किया घेराव

लीड----------- हंगामा के बाद प्राचार्य ने शुरू कराया नामांकन बढ़ाई गई 20 प्रतिशत सीट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:58 PM (IST)
अभाविप ने जीएएल प्राचार्य का किया घेराव
अभाविप ने जीएएल प्राचार्य का किया घेराव

लीड-----------

हंगामा के बाद प्राचार्य ने शुरू कराया नामांकन,

बढ़ाई गई 20 प्रतिशत सीट फोटो : 22 डालपी 12

कैप्शन : जीएलए कालेज के प्राचार्य कक्ष में नारेबाजी करते अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत पांडेय। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संचालित स्नातक सत्र 2021-24 के सेमेस्टर एक में शत प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन कराने के मुद्दे को लेकर जीएलए कालेज में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पलामू इकाई ने प्राचार्य डा. आईजे खलखो का घेराव किया। कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नामांकन के लिए तिथि बढ़ा दिए जाने के बावजूद नामांकन शुरू नहीं होने के कारण हंगामा शुरू हुआ। परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जितने भी छात्रों ने चांसलर पोर्टल पर अपना फॉर्म भरा है, सभी का नामांकन लेने का अधिकार है। उनका नामांकन लेना होगा। कार्यकताओं का यह भी कहना था कि प्राचार्य अगर छात्रों के समस्याओं का निवारण करने में सक्षम नहीं है तो अपना त्यागपत्र देकर कालेज से चले जाएं। प्राचार्य ने सभी विभागों में नामांकन करने के बात स्वीकारी और उसके बाद नामांकन शुरू हुआ। अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय कहा कि गणेश लाल अग्रवाल कालेज पूरी तरह से भ्रष्टाचार की चपेट में है। नगर मंत्री रोहित देव ने कहा कि सभी छात्रों के नामांकन सुनिश्चित करने के साथ ही कालेज को यह भी तय करना होगा कि नामांकन में किसी तरह की अनियमितता ना हो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद के छात्र हित में आंदोलन करेगा। नगर सह मंत्री रामाशंकर पासवान, कालेज अध्यक्ष अभिषेक रवि, प्रभात दुबे, निशांत पांडेय, रवि कुमार, रिशु तिवारी,अभय कुमार,अतुल गुप्ता,राहुल चेरो, संतोष पासवान, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे। इधर एआईएसएफ के बैनरतले भी जीएलए कालेज में हंगामा हुआ। नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुजीत पांडेय कर रहे थे। मालूम हो कि जीएलए कालेज में नामांकन में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए स्नातक के सभी विभागों में पूर्व निर्धारित सीटों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी एनपीयू की ओर से कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी