गया से धराया अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का सदस्य

लीड------------ नावाबाजार व हरिहरगंज में डकैती की घटनाओं का हुआ पर्दाफाश संवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:29 PM (IST)
गया से धराया अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का सदस्य
गया से धराया अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का सदस्य

लीड------------

नावाबाजार व हरिहरगंज में डकैती की घटनाओं का हुआ पर्दाफाश संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू पुलिस के एक विशेष दल ने बिहार के गया जिले के आमस से नावाबाजार व हरिहरगंज में डकैती घटना को अंजाम देनेवाले अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित आमस थाना के लेंबुआ गांव निवासी दुधेश्वर चौधरी का पुत्र धर्मेंद्र चौधरी है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये सामानों में काला रंग का हैंड बैग, काले रंग का मोबाइल, दो पीतल का थाली, आधार कार्ड व वोटर आईडी बरामद किया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ के. विजयशंकर ने शुक्रवार को दी है। बताया कि डकैती की घटना के बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार व छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि डकैती की तीन घटनाओं को एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। इस गिरोह में बिहार के गया व रोहतास जिले के सात-आठ सदस्य शामिल हैं। गिरोह के लोग डकैती के लिये सुनसान घर को निशाना बनाते थे। इनके द्वारा आटो रिक्शा या मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर रेकी कर घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह द्वारा पिछले दिनों नावाबाजार के पतरिया में राजकुमार भुइयां के घर रात 11.30 बजे डकैती कर 15 हजार नगद व जेवरात की लूट लिए थे। उसी रात को लगभग 1.30 बजे कंडा स्थित लाडो लाइन होटल से 55 हजार रूपये, जेवरात, पीतल का बर्तन व अपाची मोटरसाइकिल लूटा गया था। यही नहीं तीन अक्टूबर को नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा में आशीष विश्वकर्मा के घर डकैती में भी यही गिरोह शामिल था। यहां से 70 हजार, जेवरात व दुकान से खाने-पीने का सामान लूटा था। इसके बाद चार अक्टूबर को रात में हरिहरगंज थाना के भंडार गांव में सच्चिदानंद प्रसाद के घर में 25 हजार नगद, डेढ़ लाख का सोना व अन्य सामान लूट लिया गया था। छापामारी दल में हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास, नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव, पुअनि कुणाल राजा, एसआई वरूण हजाम, एसआई प्रदुम्न पासवान, भूपेंद्र कुमार सिंह, उमर खान आदि शामिल थे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी