शिक्षा और जागरूकता से समाप्त होगा अंधविश्वास

अमृत महोत्सव को ले लगा विधिक सशक्तीकरण शिविर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण गरीबी द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:21 PM (IST)
शिक्षा और जागरूकता से समाप्त होगा अंधविश्वास
शिक्षा और जागरूकता से समाप्त होगा अंधविश्वास

अमृत महोत्सव को ले लगा विधिक सशक्तीकरण शिविर

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीण गरीबी दूर करें : सतीश मुंडा संवाद सूत्र, मेदिनीनगर(पलामू): आजादी के अमृत महोत्सव को ले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को सदर प्रखंड में विधिक सशक्तीकरण शिविर लगाया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सतीश कुमार मुंडा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार में मिलने वाली सुविधाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शिक्षा से ही अंधविश्वास होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव, गरीब, किसान को समृद्ध बनाने की सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ लें। इसमें कोई समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आकर अपनी समस्या रखें। समस्याओं का निदान की पूरी कोशिश की जाएगी। मौके पर बीडीओ भगत ने कहा कि साक्षरता विकास करने व अंधविश्वास मिटाने की कुंजी है। माता-पिता अपने बच्चे को जरूर पढ़ाएं। उन्होंने डायन बिसाही, बाल विवाह ,कन्या भ्रूण हत्या,व दुष्कर्म की बढ़ती घटना पर चिता व्यक्त की। मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में जाकर लोगों को कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है। मौके पर लाभुकों को वृद्धा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र, स्वयं सहायता समूह को ऋण,जाब कार्ड,प्रधानमंत्री आवास पूर्णता प्रमाण पत्र समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने हाथों स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभुकों को दिया। मौके पर अधिवक्ता वीणा मिश्रा,पीएलवी विनय प्रसाद,संजीव सिंह,बसंत लाल गुप्ता, सहित प्रखंडकर्मी,स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिला,पंचायत प्रतिनिधि के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी