आश्वासन पर चिकित्सकों ने नहीं बंद की इमरजेंसी सेवा

लीड के आसपास नौ दिनों से हड़ताल पर हैं एमआरएमसीएच के जेआर व एसआर चिकित्सकों को लं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:17 PM (IST)
आश्वासन पर चिकित्सकों ने नहीं बंद की इमरजेंसी सेवा
आश्वासन पर चिकित्सकों ने नहीं बंद की इमरजेंसी सेवा

लीड के आसपास

नौ दिनों से हड़ताल पर हैं एमआरएमसीएच के जेआर व एसआर चिकित्सकों को लंबे समय से नहीं मिला है मानदेय, डीसी ने दिया भरोसा

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्तपाल के 15 जूनियर रेजिडेंट और दो सीनियर रेजिटेंडों की हड़ताल पिछले नौ दिनों से लगातार जारी है। बुधवार से इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित करने की चेतावनी हड़ताली चिकित्सकों ने दे रखी थी। हालांकि पलामू के उपायुक्त शशि रंजन से मिले आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने इमर्जेंसी सेवाएं बाधित नहीं की। भगवान भरोसे मरीजों का उपचार हो रहा है। पिछले चार माह से बकाया मानदेय की फरियाद को लेकर सोमवार को चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल पलामू के उपायुक्त शशि रंजन से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। उपायुक्त ने तीन चार दिनों के भीतर मानदेय भुगतान से संबंधित मामला का समाधान करने का आश्वासन दिया है। अधीक्षक ने सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को भेजे पत्र में कहा है कि पूर्व अधीक्षक डा केएन सिंह के जमशेदपुर एमजीएमसीएच में स्थानांतरण के बाद वे दो अगस्त को अपना प्रभार सौंपकर चले गए थे। विभागीय अधिसूचना के आलोक में एमआरएमसीएच के प्राचार्य ने मुझे पत्र के माध्यम से अतिरिक्त औपबंधिक व अस्थायी रूप से अधीक्षक एमआरएमसीएच का कार्य करने का आदेश निर्गत किया था। लेकिन वित्तीय कार्याें के निर्वहन करने का आदेश निर्गत नहीं किया गया है। मानदेय नहीं मिलने से अस्पताल के सभी पदाधिकारी, कर्मी, वरीय रेजिडेंट व जूनियर रेजिडेंट का वेतन तीन माह से अवरूद्ध है। उन्होंने वित्तीय कार्याें के निर्वहन के लिए किसी पदाधिकारी की अधीक्षक पद पर पदस्थापना करने की मांग की है। कहा है कि इससे संबंधित चिकित्सक व कर्मचारियों के वेतन आदि का भुगतान हो सकेगा। चिकित्सकों के हड़ताल का नेतृत्व डा. मकबूल कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी