एक लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज

लीड------------- पलामू में मात्र 20.33 प्रतिशत लोगों का हुआ संपूर्ण टीकाकरण फोटो 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:03 PM (IST)
एक लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज
एक लाख लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज

लीड-------------

पलामू में मात्र 20.33 प्रतिशत लोगों का हुआ संपूर्ण टीकाकरण

फोटो : 19 डालपी 33

कैप्शन : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में संवाददाताओं से बातचीत करते बीच मे सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के लोग कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने के प्रति गंभीर नहीं हैं। एक लाख लोगों का समयावधि निकल गया है। बावजूद उक्त लोगों ने दूसरी डोज की वैक्सीन नहीं ली। उक्त बातें सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह ने कही। वे मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। बताया कि जिले भर में मात्र 20.33 प्रतिशत लोगों ने ही दूसरे डोज मतलब संपूर्ण टीकाकरण कराया है। जिले में 14 लाख दो हजार 613 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सात लाख 96 हजार 392 लोगों ने कोरोना का पहला टीकाकरण कराया है। संपूर्ण टीकाकरण दो लाख 85 हजार 127 लोगों ने कराया है।कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 22 हजार दो सौ लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन औसतन पांच से छह हजार लोग टीकाकरण करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत पंचायत में मुखिया को जिम्मेवारी दी जाएगी कि मोबाइल वैन व टीका एक्ससप्रेस के माध्यम से लोगों को टीकाकरण कराएं। साथ ही चिकित्सा प्रभारियों को सप्ताह में एक दिन टास्क फोर्स की बैठक करने और प्रतिदिन शाम में टीकाकरण में लगे लोगों के साथ ब्रिफिग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना से बचा जा सकता है। मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी, डीडीएम शशिकांत तिवारी, महामारी विशेषज्ञ डा अनुप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी