सैनिक की मौत के बाद शहीद का दर्जा दिए जाने को लेकर बवाल

हेडिंग दो लाइन में लें लीड------------- हुसैनाबाद और छतरपुर में जमकर हुआ हंगामा सड़क ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:28 PM (IST)
सैनिक की मौत के बाद शहीद का दर्जा दिए जाने को लेकर बवाल
सैनिक की मौत के बाद शहीद का दर्जा दिए जाने को लेकर बवाल

हेडिंग दो लाइन में लें

लीड------------- हुसैनाबाद और छतरपुर में जमकर हुआ हंगामा, सड़क जाम, नहीं पहुंचा है शव संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के दुआरा गांव निवासी सैनिक धीरज कुमार यादव की मौत का मामला गहरा गया है। सैनिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जवान ने खुद को गोली से उड़ाकर आत्महत्या की है, जबकि स्वजनों का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं। इसलिए

सैनिक को शहीद का सम्मान दिया जाए। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को हुसैनाबाद प्रखंड के सामुडीह मोड़ पर जपला-छतरपुर मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया। स्वजनों ने कहा कि धीरज कुमार यादव को पूर्ण सम्मान के साथ शहीद का दर्जा दिया जाए। केंद्र सरकार शहीद सैनिक के आश्रित को 80 लाख व राज्य सरकार 50 लाख रुपये मुआवजा दे और साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। दुआरा गांव में धीरज कुमार यादव के नाम पर शहीद स्मारक बनाया जाए। मुख्यमंत्री राजकीय सम्मान दें। शहीद के माता को पेंशन व पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। उक्त मांग इससे संबंधित पलामू के उपायुक्त के नाम मांग पत्र स्वजन ने हुसैनाबाद के बीडीओ रतन कुमार सिंह को सौंपा है। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि इस पत्र को वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया जाएगा। इसके बाद जाम हटा। 5.30 घंटे रहा सड़क जाम। इससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। मालूम हो कि ग्रामीण सोमवार को टायर जलाकर जपला-छतरपुर मुख्य पथ को अवरुद्ध कर दिया। धीरज कुमार अमर रहे, हुसैनाबाद का लाल अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे। लोग बलिदानी सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि करने की मांग कर थे। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही के थाना प्रभारी अजय कुमार, बीडीओ रतन कुमार सिंह दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे। पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव भी वहां पहुंचे। ये सभी सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटे रहे। इधर समाचार लिखे जाने तक सैनिक धीरज कुमार यादव का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचा है। इधर सेना मुख्यालय ने मृतक सैनिक धीरज के स्वजन को सूचना दी है कि वह स्वयं अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। एसडीपीओ पुज्य प्रकाश ने बताया कि सेना के जवान धीरज यादव की मौत संबंधित कोई अधिकारिक रूप से पुलिस प्रशासन को सूचना नहीं है। बॉक्स : सैनिक की कश्मीर में हुई मौत की उच्चस्तरीय जांच हो : विधायक

पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दुआरा गांव निवासी आर्मी जवान धीरज कुमार यादव की मौत कश्मीर में कैसे और किस परिस्थिति में हुई। इसकी उच्चस्तरीय जांच गृह मंत्रालय भारत सरकार से कराने की मांग करेंगे। ये बातें विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही है। बताया है कि जवान अपने घर दुअरा आया हुआ था। अचानक उसे 7 अक्टूबर को कश्मीर क्यों जाना पड़ा। जाने के बाद उसकी मौत कैसे हुई। यह जांच का विषय है। बॉक्स : धीरज को मिले शहीद का दर्जा : पूर्व विधायक

हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा है कि सेना के जवान धीरज कुमार यादव को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उनके स्वजन को सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी