अस्पतालों को बेहतर बना दिलाएं अवार्ड

कायाकल्प को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण अस्पतालों में बेहतर स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:09 PM (IST)
अस्पतालों को बेहतर बना दिलाएं अवार्ड
अस्पतालों को बेहतर बना दिलाएं अवार्ड

कायाकल्प को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने में की अपील

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कायाकल्प कार्यक्रम के तहत पिछली बार नौ अस्पतालों को अवार्ड मिला था। बेहतर सुविधा बहाल करते हुए इस बार 18 अस्पतालों को अवार्ड दिलाने का लक्ष्य रखें। सामूहिक सहयोग के बदौलत ही बेहतर सुविधाएं बहाल होंगी। उक्त बातें पलामू के सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने कही। वे मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कायाकल्प को लेकर आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। बताया गया कि सरकारी अस्पतालों के अंदर व बाहर नागरिक सुविधाएं, साफ साफ और स्वच्छता के मानकों को बहाल करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से कायाकल्प कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिला गुणवत्ता परामर्शी संतोष कुमार व अस्पताल प्रबबंधक सुनीत श्रीवास्तव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा बीपीएम व बीएएम को प्रशिक्षण दिया। सीएस ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को कायाकल्प अवार्ड मिला। बताया गया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नागरिक सुविधाएं, पेयजल, स्वच्छता, साफ, सफाई, शोकपीट, बायोमेडिकल मेडिकल वेस्ट का उचित निपटारा, एको फ्रेंडली हास्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए आठ थीमेटिक एरिया पर काम किया जाता है। कायाकल्प अवार्ड पाने के उपरांत प्राप्त राशि की 75 फीसदी राशि को अस्पताल के विकास और 25 फीसदी राशि कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है। अलग-अलग संवर्ग में 50 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक के अवार्ड सरकारी अस्पतालों को दिए जाते हैं। मौके पर विश्रामपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद समेत सुबोध सिंह, मनप्रीत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी