देश को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अहम

हेडिंग दो लाइन लीड-------------- पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:55 PM (IST)
देश को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अहम
देश को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अहम

हेडिंग दो लाइन

लीड--------------

पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित

फोटो 28 डालपी 15

कैप्शन: कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : देश को आत्मनिर्भर सशक्त विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका अग्रणी है। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण लेकर युवा अनुदान के साथ सरकारी सहायता प्राप्त कर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम लगाकर अपने सपने को साकार कर ही रहे हैं। यह बातें पूर्वी क्षेत्र सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कही है। वे मंगलवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजितजागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सुक्ष्म लघु मध्यम कुटीर उद्योग लगाने के लिए युवाओं महिलाओं किसानों को बगैी किसी गारंटी के 10 लाख तक की ऋण सुविधा मुहैया कराई जा रही है।नाबार्ड के प्रबंधक शालीन लकड़ा ने कहा कि तकनीकी ज्ञान रखने वाले युवाओं को बेहतरीन प्रोजेक्ट के लिए नाबार्ड बड़े-बड़े ऋण तक उपलब्ध कराती है।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुकरण तिर्की ने कहा कि लोगों को अपने व्यवसाय शुरू कराने में बैंक अग्रणी भूमिका निभाता चला रहा है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पलामू इंदल दास ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लिए उद्योग विभाग युवाओं को उनके प्रस्ताव व कार्ययोजना को ध्यान रखते हुए ऋण उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करती है। जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि छात्र बेहतर तकनीकी ज्ञान अर्जित कर सरकार द्वारा प्रदत लाभ उठाकर अपना रोजगार व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं। मौके पर नगर निगम के उप महापौर मंगल सिंह व मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया। मौके पर अमित तिवारी, प्रदीप सिन्हा, शिव कुमार मिश्रा, अभिमन्यु तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, राजीव रंजन पांडे, ब्रजेश गुप्ता, अनूप लाल, मुन्ना तिवारी व खादी बोर्ड के रिकी यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी