लाकर से संपत्ति गायब मामले में स्वर्णकार गिरफ्तार

लीड---------- 330 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कार्रवाई जारी फोटो 28 डालपी 17 कैप्शन ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:29 PM (IST)
लाकर से संपत्ति गायब मामले में स्वर्णकार गिरफ्तार
लाकर से संपत्ति गायब मामले में स्वर्णकार गिरफ्तार

लीड----------

330 ग्राम सोने का आभूषण बरामद, कार्रवाई जारी फोटो : 28 डालपी 17

कैप्शन : गिरफ्तार आरोपित की जानकारी देते थाना प्रभारी। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर के पंजाब नेशनल बैंक के अधीन यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया के लाकर से संपतित्त गायब मामले में पुलिस ने एक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाकर से निकाले गए करीब 330 ग्राम आभूषण बरामद किया है। पुलिस लगातार इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। यह इस मामले में 14वां आरोपित के रूप में गिरफ्तार हुआ है। इससे पहले बैंक मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत 13 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। गिरफ्तार ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने बरामद ज्वेलरी फेरी व्यवसायी को बेचे थे। गिरफ्तार फेरी व्यवसायी की पहचान सोनू कुमार सोनी के रूप में हुई है। वह रेड़मा के भीमगड़ा टोला का रहने वाला है। शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा ने बताया कि गिरफ्तार सोनू कुमार सोनी की निशानदेही पर उसके घर से करीब 330 ग्राम सोना के आभूषण 19 पीस चौन, 1 ब्रेसलेट, 1 झुमका, 1 टप, 1 अंगूठी आदि जेवर बरामद हुए हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद से सोनू कुमार सोनी फरार था। अपने पास गिरवी रखा जेवर कहीं बेचने व गायब करने की फिराक में था। मालूम हो कि शहर के धर्मशाला रोड स्थित पीएनबी शाखा के लाकरों को ब्रेक कर उसमें रखे बड़े पैमाने पर सोने के जेवर को गायब कर दिया गया है। करीब आठ लाकरों से जेवरों के गायब करने की शिकायत अबतक सामने आ चुकी है।

chat bot
आपका साथी