जलमीनार योजनाओं की होगी जांच

लीड-------------- जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिए गए कई निर्णय फोटो 23 डालपी 27 कैप्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:59 PM (IST)
जलमीनार योजनाओं की होगी जांच
जलमीनार योजनाओं की होगी जांच

लीड--------------

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिए गए कई निर्णय

फोटो 23 डालपी 27

कैप्शन: बैठक में उपस्थित जिला परिषद की अध्यक्ष व अन्य

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनाए गए जलमीनार योजनाओं की जांच की जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला परिषद बोर्ड की आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में जिला परिषद के सभी सदस्यों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बनाए गए जल मीनार पर असंतोष •ाहिर किया था। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मेघा भारद्ववाज ने ने सभी योजनाओं का जांच करवाने की बात कही। इसके लिए विभाग से योजनाओं की सूची मांगी जाएगी। इसकी अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष प्रभा देवी ने की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-21 के लिये प्राप्त आवंटन 1057.73 लाख रुपये को पूर्व में ली गई योजनाओं पर ही खर्च करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे पूर्व का गैर निबंधित एककरारनामा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित पाए गए। इस पर सदन ने कार्यापालक अभियंता से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। बैठक में उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित कई सदस्य व विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए। बाक्स: पीपी मोड पर दुकान का निर्माण कराएगी जिला परिषद

मेदिनीनगर : पलामू जिला परिषद जिले में चिन्हित स्थानों पर पीपी मोड पर दुकान व भवन का निर्माण कराएगी। यह निर्णय शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की बोर्ड की बैठक में लिया गया। राजस्व वृद्धि के लिए पुराने डीआरडीए भवन के पास बंद पड़े दो सामुदायिक भवनों को आवंटित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे बंद पड़े डाक बंगला, सामुदायिक भवन व बस स्टैंड की नीलामी कर राजस्व वसूली की जाएगी। जिप सदस्यों ने कृषि पदाधिकारी को हर हाल में जिले में खाद की कालाबाजारी पर पूर्णतया रोक लगाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी