बलिदानी पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस पदाधिकारी व स्थानी लोगों ने दी श्रद्धांजलि किया नमन डकैतों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:38 PM (IST)
बलिदानी पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर को दी गई श्रद्धांजलि
बलिदानी पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस पदाधिकारी व स्थानी लोगों ने दी श्रद्धांजलि, किया नमन डकैतों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे दयाशंकर मिश्र,

संवादसूत्र विश्रामपुर (पलामू) : बीमोड़ शहीद स्मारक स्थल परिसर में शहीद पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर मिश्रा की 51 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें सांसद प्रतिनिधि अनूज पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय चौबे, भाजपा नेता ललन चौबे, कन्हाई मेहता, ऋषि पांडेय, रेहला थाना में पदस्थापित एएसआई डी उरांव समेत पुलिस के जवान आदि ने स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एएसआई डी उरांव व उनके साथ पहुंचे 5 जवानों ने शहीद पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर की समाधि स्थल पर सलामी दी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने दो मिनट मौन धारणकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर विश्रामपुर के पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर मिश्र के कार्यकाल व उनकी वीरगति प्राप्त होने की अमर कहानी से लोगों को अवगत कराया गया। 1969 में बलिदानी पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर मिश्र विश्रामपुर थाना में पदस्थापित थे। उनकी कार्यशैली, पर्सनालिटी, कार्य करने की क्षमता व लोकप्रियता क्षेत्र में काफी बनी हुई थी। स्थानीय लोग बताते हैं कि उन दिनों चोर, डकैत व अपराधी इनके नाम से ही भय खाते थे। 23 सितंबर 1969 को इन्हें सूचना मिली की बीमोड़ के आसपास कहीं रोहतास के डकैत गिरोह छुपे हुए हैं। पुलिस जवानों के साथ बीमोड़ पहुंचे। वहां बिहार के रोहतास के डकैत गिरोह से मुठभेड़ हो गया। इसमें दयाशंकर वीरगति को प्राप्त कर गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डकैतों को घेर कर मार दिया था। इसके बाद बिहार सरकार ने बीमोड़ पर इनकी समाधि स्थल हर वर्ष 23 सितंबर को पुलिस पदाधिकारी बीमोड़ पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बलिदानी दयाशंकर मिश्र की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी