टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

लीड------------ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बीमोड़ -उंटारी रोड जाम फेकनडीह में हुई दु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:25 PM (IST)
टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत
टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

लीड------------

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बीमोड़ -उंटारी रोड जाम, फेकनडीह में हुई दुर्घटना

फोटो: 22 डीजीजेएम 10

कैप्शन: सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस,प्रशासनिक पदाधिकारी व भाजपा नेता

संवाद सूत्र, उंटारी रोड (पलामू) : उंटारी रोड थाना क्षेत्र के फेकनडीह में बुधवार की सुबह टैंकर-बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में फेकनडीह निवासी सत्येंद्र साव के 22 वर्षीय पुत्र मनीष साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल 18 वर्षीय युवक बाबी कुमार की इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। वह मनोज साव का पुत्र था। घटना मुन्ना ईंट भट्ठा के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मनीष व बाबी कुमार बाइक से उंटारी रोड बाजार जा रहे थे। इसी बीच रेलवे का काम कर रही अशोका कंपनी से डीजल लेकर जा रहा टैंकर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ बीमोड़-उंटारी रोड मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे लोग उपायुक्त को स्थल पर बुलाने की जिद पर अड़े थे। जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई। सूचना मिलते ही उंटारी रोड के पुलिस निरीक्षक आरबी पासवान, रेहला थाना प्रभारी गौतम कुमार, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक राजकुमार प्रसाद व राजस्व कर्मचारी रणधीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। इधर सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ईश्वर सागर चंद्रवंशी, जिप सदस्य मनोज सिंह, पंचायत के मुखिया राजमणि सिंह, प्रखंड प्रमुख रामसेवक राम, समाजसेवी अजय गुप्ता आदि ने स्थल पर पहुंचकर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जामकर्ताओं से बात की। इनके काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाना ले गई। बाक्स: मतृकों के स्वजनों की मदद को बढ़े हाथ

उंटारी रोड के जिप सदस्य मनोज सिंह व मुखिया राजमणि सिंह ने बीडीओ से बात कर मृतकों के स्वजनों को अविलंब सरकारी लाभ दिलाने की बात कही। मुखिया सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन बीपीएलधारी है। उन्होंने मृतक के स्वजनों को मौके पर ही दाह संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए दिए। शेष राशि दो दिनों के अंदर दिलाने की बात कही। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जो भी हो सकेगा उसका लाभ मृतक के स्वजनों को दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी