विधायक के पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटपाट

लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज पुलिस कर रही है छापेमारी सुधीर पासवान के साथ मंगलवार की रात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:16 PM (IST)
विधायक के पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटपाट
विधायक के पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटपाट

लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज,

पुलिस कर रही है छापेमारी,

सुधीर पासवान के साथ मंगलवार की रात अपराधियों ने की लूटपाट

संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): पांकी विधायक कुश्वाहा डा. शशिभूषण मेहता के लेस्लीगंज स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर सुधीर पासवान के साथ मंगलवार की रात लूटपाट हुई है। रात करीब 10.30 बजे अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने पांकी- मेदिनीनगर मुख्य पथ के रामसागर मोड़ के पास सुधीर पासवान से पैसे, पल्सर बाइक जेएच सी 9539 व मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना पुलिस रात में ही स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की। बावजूद लुटेरों का सुराग नहीं मिला। घटना को लेकर सुधीर ने बुधवार को लेस्लीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले पर थाना प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा कि पुलिस सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। अपराधी शीघ्र पुलिस के शिकंजे में होंगे। पुलिसबल महावीर मोड़ से पिरीमोड़ तक रात्रि गश्त की। मालूम हो कि इन दिनों पांकी- मेदिनीनगर मुख्य पथ पर रात में लूटपाट की घटना बढ़ गई है। सोमवार की रात मेदिनीनगर से आने के क्रम में महावीर मोड़ के पास लेस्लीगंज के ओरिया गांव निवासी अरविद मेहता से दो मोबाईल व दो हजार रुपए की लूट हुई थी। रविवार की रात रामसगर मोड़ पर लूटपाट के बाद महावीर मोड़ पर भी एक सवारी टेंपो से लुटपाट करने की नीयत से लुटेरों ने पीछा किया था। टेंपो चालक भागने में सफल रहा। 24 अगस्त की रात महावीर मोड़ के समीप पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बनुवा गांव निवासी विकास कुमार से 16 हजार 500 रूपए नकद व सैमसंग कंपनी की एक मोबाइल लूट ली थी। इन दिनों लुटेरों के लिए महावीर मोड़ से लेकर रामसागर मोड़़ सेफ जोन बन गया है।

chat bot
आपका साथी