पाटन हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद जमीनी विवाद में हुई थी कृष्णा दूबे की हत्या एक अन्य फरार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:17 PM (IST)
पाटन हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
पाटन हत्याकांड का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद

जमीनी विवाद में हुई थी कृष्णा दूबे की हत्या, एक अन्य फरार

फोटो 20 डालपी 32

कैप्शन: जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : गत 19 अगस्त को पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता स्थित महेंद्रा मोड़ के पास हुई कृष्णा दूबे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता गांव के ही निवासी धनंजय कुमार दूबे, सीताराम दूबे व सुरेंद्र यादव सहित चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरीबांध निवासी रवि कुमार व पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी है। बताया कि मुख्य षड़यंत्रकर्ता आरोपित सीताराम दूबे ने 35 लाख की जमीन उदय सिंह को बेचा था। इसी जमीन के लिए मृतक के पिता नारद दूबे ने उदय सिंह से अलग से पांच लाख रूपया ले लिया था। बावजूद इसके सीताराम दूबे से नारद दूबे भी पैसे की मांग कर रहे थे। पैसा नहीं देने पर कृष्णा दूबे की हत्या की योजना तैयारी की गई। इसके तहत सीताराम दूबे ने रवि व पंकज से संपर्क कर घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि हत्या के दौरान आरोपित धनंजय दूबे ने कृष्णा दूबे का गला काट दिया था, वहीं रवि व पंकज ने उसे पकड़ रखा था। इसके बाद धनंजय दूबे ने ही उसे गोली मारी थी। आरोपित धनंजय दूबे मुख्य षड़यंत्रकर्ता सीताराम दूबे का रिश्ते में नाती है। हत्या के बाद धनंजय दूबे को 40 हजार रूपया व जमीन देने की बात कही थी। एसपी ने बताया कि इस कांड का फरार एक अन्य आरोपित प्रवीण पांडेय सीताराम दूबे का छोटा दामाद है। वह बिहार के गया का रहनेवाला है। वह पटना में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है। बताया कि प्रवीण पांडेय का बेटा ही कृष्णा दूबे को महेंद्रा मोड़ पर लेने आया था। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त सारे हथियार को सीताराम दूबे के घर से जब्त कर लिया गया है। बरामद सामानों में थ्री फिफ्टीन का तीन देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, एक भुजाली व पांच मोबाइल शामिल है। छापामारी दल में प्रशिक्षु एसपी कपिल चौधरी, पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार, पुअनि रॉबिस कुमार, टीओपी-3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार, पुलिस जवान राज कुमार सिंह व चंद्रप्रकाश शुक्ला शामिल थे।

chat bot
आपका साथी