पीएनबी में फिर नहीं खुले तीन लाकर, हंगामा

लीड-------------- बैंक में जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक बैंक कर्मियों से की पूछताछ बै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:11 PM (IST)
पीएनबी में फिर नहीं खुले तीन लाकर, हंगामा
पीएनबी में फिर नहीं खुले तीन लाकर, हंगामा

लीड--------------

बैंक में जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक, बैंक कर्मियों से की पूछताछ, बैंक में फूटफूटकर रोईं लाकर धारक की पत्नियां,

फोटो: 20 डालपी 22, 23, 24 व 25

कैप्शन : मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र स्थित पीएनबी में जांच करने पहुंचे एसपी चंदन कुमार सिन्हा, बैंक के भीतर जमीन पर चितनीय मुद्रा में बैठीं रविता शुक्ला, आंखों में आंसू लिए बबीता सिंह व बैंक के भीतर रोती लाकर धारक आभा मुखर्जी। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला रोड में स्थित तत्कालीन यूनाइटेड बैंक (अब पंजाब नेशनल बैंक में परिवर्तित ) में सोमवार को लाकर धारक व स्वजनों ने हंगामा किया। कारण तीन ग्राहकों का लाकर ही नहीं खुल रहा है। बैंक के धारक लाकर से संपति गायब होने की आशंका जाहिर करते हुए शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलने के बाद पलामू के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा दलबल के साथ सोमवार दोपहर बाद बैंक पहुंचे। लाकर धारकों से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद बैंक के पदाधिकारी व कर्मचारियों से पूछताछ की गई। भुक्तभोगियों में रेड़मा के प्रतापनगर निवासी रमन किशोर सिंह, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कर्मी राजीव मुखर्जी और वेद प्रकाश शुक्ला का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार वे लोग सोमवार को अपने लाकर की स्थिति जांचने के लिए बैंक पहुंचे थे। प्रक्रिया के तहत ग्राहक और बैंक मैनेजर की एक-एक चाभी से लाकर खोलने की कोशिश की गई तो इसमें सफलता नहीं मिली। लाकर नहीं खुलने पर लाकर धारक की पत्नियां बैंक परिसर में ही बिलखने लगी। राजीव मुखर्जी की पत्नी आभा मुखर्जी तो फूटफूटकर रो रही थीं। वैध प्रकाश शुक्ला की पत्नी रविता शुक्ला व रमण किशोर सिंह की पत्नी बबीता सिंह की आंखों से आंसू जारी थे। बाक्स: बैंक में ही स्वजनों ने किया हंगामा

लाकर नहीं खुलने से परेशान स्वजनों ने बैंक में ही हंगामा शुरू कर दिया। लाकर नहीं खुलने की स्थिति में वे लोग संपति गायब होने की आशंका जाहिर कर रहे थे। एसपी के पहुंचने पर दोनों ने पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी. इस दौरान पुलिसकर्मी खासकर वेद प्रकाश शुक्ला को समझाते नजर आए। बाक्स..हिरासत में लिए गए कर्मी

मेदिनीनगर : घटना के बाद बैंक के कई कर्मियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है । एसपी के आने के बाद एक-एक कर के बैंक मैनेजर सहित अन्य से पूछताछ की गई और दो से तीन कर्मियों को पुलिस अपने साथ ले गई। सभी स्टाफ की फोटोग्राफी भी कराई गई है। बाक्स..लाकर से दस दिन पूर्व एक ग्राहक के सोने के जेवरात गायब होने का मामला दर्ज कराया गया था। इसमें अनुसंधान चल रहा है। इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। पूर्व की तरह ही तीन नए मामले सामने आए हैं। इसमें बैंक कर्मियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। हर स्तर के पदाधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी। चंदन कुमार सिन्हा, एसपी, पलामू।

chat bot
आपका साथी