बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान सील रहेगी झारखंड की सीमा

बिहार व झारखंड पुलिस की संयुक्त बैठक में लिए गए कई निर्णय नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:07 PM (IST)
बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान सील रहेगी झारखंड की सीमा
बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान सील रहेगी झारखंड की सीमा

बिहार व झारखंड पुलिस की संयुक्त बैठक में लिए गए कई निर्णय

नक्सलियों के खिलाफ चलाया जाएगा सघन छापेमारी अभियान

फोटो 18 डालपी 01

कैप्शन: समीक्षा करते मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : बिहार में आसन्न पंचायत चुनावों को लेकर झारखंड से लगी सीमओं को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। साथ ही दोनों राज्यों की तरफ से सीमावर्ती क्षेत्रों में सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित अंतरराज्यीय पुलिस सहयोग की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता मगध जोन के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा ने की। बैठक में अपराध कर एक- दूसरे राज्य में शरण लेने वाले अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नक्सलियों के सहयोगियों की सूची एक दूसरे राज्य को उपलब्ध कराई गई। इससे नक्सल सहयोगियों के भी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी। बताया गया कि चुनाव के दौरान सील किए जानेवाले स्थानों को चिन्हित किया जाना है। शराब की बिक्री पर भी सख्ती बरती जाएगी।

मालूम हो कि बिहार के औरंगाबाद व गया में 24 सितंबर को पंचायत चुनाव को लेकर वोटिग है। बैठक में पलामू पुलिस अधीक्षक पलामू चंदन कुमार सिन्हा, गया के नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कांतेश मिश्रा, सदर एसडीपीओ के. विजय शंकर, विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इससे पहले मगध रेंज के आईजी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्ड आफ आनर दिया गया। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर पलामू जिला पुलिस का काफी सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी