सलाहकार समिति को सक्रिय कर रोकें बच्चों का शोषण

लीड-------------- चाइल्डलाइन सलाहकार समिति की बैठक में मानव तस्करी रोकने को लेकर हुई चचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:01 PM (IST)
सलाहकार समिति को सक्रिय कर रोकें बच्चों का शोषण
सलाहकार समिति को सक्रिय कर रोकें बच्चों का शोषण

लीड--------------

चाइल्डलाइन सलाहकार समिति की बैठक में मानव तस्करी रोकने को लेकर हुई चर्चा

फोटो 14 डालपी 09

कैप्शन: चाइल्डलाइन सलाहकार समिति की बैठक में समीक्षा करती जिप प्रधान संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : ग्राम पंचायत स्तर पर बनी सलाहकार समिति को सक्रिय कर बाल विवाह सहित बच्चों पर होने वाले अन्य तरह के शोषण को रोकने की दिशा में मजबूती से कार्य किया जाना चाहिए। यह निर्देश जिला परिषद की प्रधान प्रभा देवी ने दिया है। वे मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति की बैठक में समीक्षा कर रही थी। उन्होंने प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से बैठक आयोजित कर मानव तस्करी के प्रति छात्रों को विशेष रूप से केंद्रित करते हुए कार्य करने व विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने जिप की प्रधान व बैठक में मौजूद अन्य पदाधिकारियों को बैठक के एजेंडे से अवगत कराया। प्रभादेवी ने कहा कि बाल संरक्षण बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी को सहयोगात्मक भावना से कार्य करने की जरूरत है। समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने कहा कि बच्चों से संबंधित कोई भी मामले थाने में आने पर इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी से अवश्य साझा किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की बात कही। समाज कल्याण पदाधिकारी ने स्कूल एवं पंचायत स्तर पर भी इस संबंध में लोगों को जागरुक करने की बात कही। सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से बाल संरक्षण संभव है। साथ ही पीएम केयर फार चिल्ड्रेन योजना व स्पांसरशिप योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना अंतर्गत तीन बच्चों को चिन्हित किया गया है। वहीं स्पांसरशिप योजना अंतर्गत कुल 101 बच्चों को चिहित कर 55 बच्चों के खाते में राशि हस्तांतरित किया जा चुका है। उन्होंने समिति को आय प्रमाण पत्र निर्गत कराने में प्रखंड स्तर से आ रही कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी