महिला समूह को मिल सकता है दो करोड़ का ऋण

बाटम ग्रामीण बैंक की ओर से कंडा पंचायत सचिवालय में लगाया गया जागरूकता शिविर फोटो 13

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:46 PM (IST)
महिला समूह को मिल सकता है दो करोड़ का ऋण
महिला समूह को मिल सकता है दो करोड़ का ऋण

बाटम

ग्रामीण बैंक की ओर से कंडा पंचायत सचिवालय में लगाया गया जागरूकता शिविर फोटो: 13 डीजीजे 25

कैप्शन: जागरूकता शिविर में जानकारी देते कमलेश मिश्रा

संवाद सूत्र नावा बाजार (पलामू ): झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक प्रबंधन ने सोमवार को कंडा पंचायत सचिवालय में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाया। इसकी अध्यक्षता बैंक के शाखा प्रबंधक अरविद कुमार द्विवेदी ने की। अरविद ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह प्रोजेक्ट लाएं। दो करोड़ तक ऋण दिया जा सकता है। ग्राहक छोटी बचत में बड़ी रकम कमा सकते हैं। ऋण किलियर करने पर ही ऋण मिलेगा। वित्तीय साक्षरता कांसलर कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोई भी बैंक लेन देन से ही चलता है । आपके बीच झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ग्राहकों के सभी सुविधाएं के साथ हर मोड़़ पर खड़ा है। बैंक के विश्वास के साथ लेन देन करें। जन सुविधा के लिए बैंक हर जगहों पर सीएसपी केंद्र खोला है। बैंक न आकर सीएसपी केंद्र में भी सभी काम करा सकते हैं। चार्ट के मुताबिक ही राशि के भुगतान करें। सभी खाता के साथ एसएमएस अलर्ट जरूर करा लें। सभी किसान क्रेडिट कार्ड के साथ एटीएम कार्ड व डेविड कार्ड जरूर लें। प्रत्येक 45 दिनों के अंदर एटीएम मशीन में पंच करा लें । इससे फायदा 12 रुपए का बीमा से घटना दुर्घटना में दो लाख के अलावा डेविड कार्ड से भी दो लाख और आश्रित परिवार को तुरंत लाभ मिलेगा। मौके पर जेएसएलपीएस के रमेश सिंह, विश्वकर्मा , कंडा सीएसपी संचालक सुंमत मेहता, पूर्व मुखिया जुगुल भुइंया, उपमुखिया सिद्धेश्वर भारती, जयप्रकाश मेहता, गंगा प्रसाद सिंह, रामप्रवेश सिंह, शंकर शर्मा, रविद्र प्रसाद गुप्ता,राजू ठाकुर, विजय राम समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी