बकोरिया मुठभेड़ की जांच करने पलामू पहुंची सीबीआई

कई लोगों से लिया बयान स्वजन अभी भी गवाही से कर रहे है परहेज बकोरिया पुलिस मुठभेड़ की स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:13 PM (IST)
बकोरिया मुठभेड़ की जांच करने पलामू पहुंची सीबीआई
बकोरिया मुठभेड़ की जांच करने पलामू पहुंची सीबीआई

कई लोगों से लिया बयान, स्वजन अभी भी गवाही से कर रहे है परहेज

बकोरिया पुलिस मुठभेड़ की सीबीआई कर रही है जांच

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला के बकोरिया में कथित मुठभेड़ की जांच करने सीबीआई की टीम एक बार पुन: पलामू पहुंची है। हालांकि इस बाबत कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच गई है। बताया जाता है कि शीघ्र ही सीबीआई के संयुक्त निदेशक स्तर व कई अन्य बड़े अधिकारियों के पलामू पहुंचने की संभावना है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में जांच के दौरान में कई मीडिया कर्मियों के भी बयान लिए गए है। वही कई अन्य के बयान लेने के लिए सीबीआई व्यक्तिगत स्तर से मीडिया कर्मियों से संपर्क साध रही है। जानकारी के अनुसार सीबीआई इस मामले में अब तक 350 से अधिक लोगों का बयान ले चुकी है। लेकिन मारे गए कई लोगों के स्वजन अब भी बयान देने से बच रहे हैं। बता दें कि 8 जून 2015 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में कथित मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। इस मुठभेड़ की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम अब तक इस मामले में 350 से अधिक लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है। इसमें मामले में पलामू के तत्कालीन डीआईजी, एसपी, लातेहार एसपी, तत्कालीन मनिका, सतबरवा व सदर थाना के प्रभारी से पूछताछ हो चुकी है। जानकारी के अनुसार केद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी व कर्मियों से पूछताछ की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार मारे गए कुछ के स्वजनों ने विरोधाभास बयान दिया है। मालूम हो कि आठ जून 2015 की आधी रात को बकोरिया के भलवही घाटी में कथित मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। इसमें नक्सलियों का टाप कमांडर आरके उर्फ अनुराग, उसका बेटा व भतीजा भी शामिल था। कथित मुठभेड़ में चार नाबालिग, एक पारा शिक्षक व उसका भाई भी मारा गया था। इसमें सीआईडी जांच की धीमी गति के बाद हाई कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था।

chat bot
आपका साथी