मजदूर संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय संयोजक अनिल मिस्त्री ने की पंचायत की समस्याओं पर चर्चा विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 07:07 PM (IST)
मजदूर संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
मजदूर संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय संयोजक अनिल मिस्त्री ने की पंचायत की समस्याओं पर चर्चा,

विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन करने का लिया गया निर्णय संवादसूत्र,विश्रामपुर(पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड के कधवन गांव स्थित केवाल टोला में शुक्रवार को जनवादी क्रांतिकारी मजदूर संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जनवादी क्रांतिकारी मजदूर संघ के अजय राम ने की। बतौर मुख्य जनवादी क्रांतिकारी मजदूर संघ के केन्द्रीय संयोजक अनिल मिस्त्री तोलरा पंचायत कमेटी की आयोजित बैठक में पंचायत की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें कधवन केवाल टोला से एनएच 75 कधवन तक अधूरी पथ को तत्काल पूरा कराना, मौजा कधवन के खाता संख्या 1213 व 1220 प्राप्त भूदान की 89 एकड़ जमीन भूमिहीनों के बीच वितरण करते हुए सीमांकन कराना, तोलरा पंचायत के भूमिहीन व्यक्ति को 2-2 एकड़ जमीन झारखंड लैंड बैंक से उपलब्ध कराना व नल-जल मिशन को प्राथमिकता के आधार पर कधवन केवाल टोला पर लागू कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि शामिल है। मिस्त्री ने सभी विषयों पर चर्चा के बाद सभी चारों सवालों को सर्वसम्मति से पारित किया गया व इसे ले सतत आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया। कहा कि सितम्बर के प्रथम सप्ताह में उपायुक्त पलामू से मिलकर समस्याओं का तत्काल समाधान की मांग का निर्णय लिया। मौके पर प्रदीप कुमार राम, सनोज राम, संतोष कुमार राम,श्रवन कुमार रवि, ललन चौधरी, शंकर भूईयां, छोटू कुमार, पिटू चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, संजय राम, राजनाथ भूईयां, प्रमोद भूईयां, राजेन्द्र भूईयां, कामेश्वर भूईयां, सीताराम भूईयां, मंदीप राम, बिरजू राम, सदू भूईयां, गणेश राम, श्यामा राम, प्रकाश कुमार, सुरेश राम, गिरवर राम, सहदेव राम, अशर्फी राम आदि लोग मौजूद।

chat bot
आपका साथी