हथियार का सप्लायर धराया, पिस्टल बरामद

चकमा दे फरार हुआ सहयोगी आपराधिक गिरोह से है संबंध 35 हजार में पिस्टल को बेचने की थ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 05:48 PM (IST)
हथियार का सप्लायर धराया, पिस्टल बरामद
हथियार का सप्लायर धराया, पिस्टल बरामद

चकमा दे फरार हुआ सहयोगी, आपराधिक गिरोह से है संबंध

35 हजार में पिस्टल को बेचने की थी योजना, पुलिस ने दबोचा

फोटो 27 डालपी 06

कैप्शन: जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : शहर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात कोयल पुल के निकट नावाटोली से हथियार एक आपूर्तिकर्ता को 7.65 एमएम सेमी आटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित शाहपुर स्थित विवेकानंद चौक का निवासी है। वहीं इसका एक अन्य सहयोगी पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर में कुछ आपराधिक गिरोह द्वारा संगठित तौर पर हथियारों की खरीद बिक्री की सूचना मिल रही थी। इन्हें शहर के कुछ बड़े आपराधिक गिरोह का संरक्षण भी प्राप्त था। इसी सूचना के आधार पर शहर थाना पुलिस को एलर्ट करते हुए सघन वाहन चेकिग अभियान शुरू किया गया। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी नावाटोली के निकट हथियारों की डील करने वाले है। शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा के नेतृत्व में पुअनि पप्पू कुमार मेहता, टीओपी टू प्रभारी रामजीत कुमार सिंह व टीओपी टू के टाइगर मोबाइल सुनील कुमार व एक अन्य सहयोगी जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख मोहित भागने लगा। इस बीच दोनों टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे दौड़ा कर कोयल नदी पुल के नीचे से पकड़ लिया। वहीं इसका एक अन्य सहयोगी चैनपुर निवासी आशिष अपने बाइक से भागने में सफल रहा। आरोपित को एक देसी 7.65 एमएम सेमी पिस्टल व लोड दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पिस्टल को 35 हजार रूपये में बेचने का सौदा हो गया था। इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी