आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच में चल रहा घायलों का इलाज घायलों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 07:09 PM (IST)
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच में चल रहा घायलों का इलाज

घायलों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करेंगे कार्रवाई : थाना प्रभारी संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : शहर थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में पारिवारिक विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में 55 वर्षीय शशिभूषण लाठ, पप्पू कुमार लाठ की 40 वर्षीय पत्नी चंदा लाठ, शशिभूषण लाठ का 25 वर्षीय पुत्र गौरव लाठ शामिल है। घायल चंदा लाठ के पति पप्पू कुमार लाठ ने बताया कि उसके अपने भाई शिवकुमार लाठ ने उसकी पत्नी, भतीजे और बड़े भाई की पिटाई कर दी। भतीजा और उनकी पत्नी चंदा का सर फट गया है। मामला जमीन विवाद का है। वह खुद और उनके बड़े भाई पूरे परिवार के साथ फिलहाल बस स्टैंड के समीप किराए के मकान में रह रहे हैं। उनका घर महावीर मंदिर के पास है। इसमें सपरिवार बुधवार को गृह प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान शिवकुमार लाठ व अन्य ने मारपीट की। बताया कि इस मामले में 2010 में ही कोर्ट में केस किया गया था। केस चल रहा था। पिछले महीने के 22 जुलाई को वह घर प्रवेश करना चाह रहे थे। लेकिन विवाद हो गया। इसके बाद आपस में मिलकर सुलह किया। केस को उन्होंने वापस ले लिया। बताया कि सीओ को एफिडेविट जमा भी किया। इसके बाद वे बुधवार को गृह प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान मारपीट हुई। इधर शहर थाना प्रभारी अरूण महथा ने बताया कि जख्मी का इलाज किया गया है। उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी