नहीं लुटने दी जाएगी गरीबों की जमीन

लीड---------- पांकी में भू-माफिया के खिलाफ करेंगे संघर्ष लाल सूरज संवाद सूत्र पांकी(पलाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 06:36 PM (IST)
नहीं लुटने दी जाएगी गरीबों की जमीन
नहीं लुटने दी जाएगी गरीबों की जमीन

लीड----------

पांकी में भू-माफिया के खिलाफ करेंगे संघर्ष : लाल सूरज

संवाद सूत्र, पांकी(पलामू) : आदिवासी व दलितों के हक अधिकार के लिए आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे। समतामूलक समाज के निर्माण से ही राज्य का उत्थान संभव है। उक्त बातें पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति संयोजक लाल सूरज ने कही। वे सोमवार को पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक पर में भू-माफिया के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में बोल रहे थे। इससे पूर्व भू-माफियाओं के विरोध में रैली निकाली गई। धरना व रैली में पांकी अंचल के होटाई पंचायत के डेमा गांव के ग्रामीणों ने भूमाफियाओं के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरना में सूरज ने कहा कि आदिवासी व दलितों समेत किसी गरीब के जमीन को लुटने नहीं दिया जाएगा। राजनीति उनका पेशा नहीं है। वे गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आमजनों को जुटा कर रहे हैं। भू-माफिया व भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारियों को जनता सबक सिखाएगी। कहा कि पुलिस का भय दिखाकर डेमा गांव में आदिवासियों की जमीन लुटी जा रही है। पांकी अंचल कर्मी डेमा गांव जाकर हकीकत से रूबरू हों। वहां वर्षों से आदिवासी व दलित घर बना कर रह रहे हैं। मेहनत से जमीन को उपजाऊ बनाया। इनकी जमीन बंदोबस्ती का पर्चा सरकार ने दिया है। ये रैयत है। खतियान में भी नाम दर्ज है। फर्जी तरीके से जालसाजी कर बाहरी भू-माफिया केवाला करा कर जमीन हड़पने की कोशिश में हैं। मो जमाल अंसारी ने कहा कि किसी भी हाल में आदिवासी व दलितों की जमीन लुटने नहीं दिया जाएगा। निरंजन कुमार यादव ने कहा भू-माफिया से सांठ-गांठ कर पदाधिकारी शांति भंग कर रहें हैं। अकमल खान ने कहा कि भू-माफिया को जमीन लुटने नहीं दिया जाएगा। मौके पर जेश उरांव,मराक्षू उरांव,राम किशुन भुइयां, सुनील भुइयां,गनेश भुइयां,बलेशर भइयां सुदामा भुईयां,शकुन भुईया

chat bot
आपका साथी