जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

लीड--------- हरतुआ गांव में हुई मारपीट की घटना एक ही जमीन पर दोनों पक्षों का है दावा स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 06:26 PM (IST)
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

लीड---------

हरतुआ गांव में हुई मारपीट की घटना, एक ही जमीन पर दोनों पक्षों का है दावा संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): प्रखंड के हरतुआ गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें एक पक्ष के पचमों गांव निवासी घुरा गिरी के पुत्र वीरेंद्र गिरी, उपेंद्र गिरी व श्रवण गिरी व हरतुआ गांव निवासी 68 वर्षीय राम निहोरा गिरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष के हरतुआ गांव निवासी 82 वर्षीय दिनेश्वर गिरी, इनके पुत्र रामप्रवेश गिरी, कामाख्या गिरी व संजय गिरी घायल हो गए हैं। मारपीट के बाद दोनों पक्षों लेस्लीगंज थाना पहुंचे हैं। यहां से पुलिस ने इन सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष एक ही जमीन पर अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं। एक पक्ष के सरयू गिरी ने बताया की उनके तीनों भाई धान रोपने के लिए अपने खेत में पानी पटा रहे थे। इसी दौरान दिनेश्वर गिरी व उनके परिवार वाले लाठी, डंडा व टांगी से लैस होकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। टांगी की वार से वीरेंद्र गिरी व राम निरहोरा गिरी का माथा फट गया। अन्य भाइयों को लाठी डंडा से गहरी चोट आई है। दूसरे पक्ष के दिनेश्वर गिरी का कहना है कि वे अपने खेत में अपने पुत्रों के साथ काम कर रहे थे। इसी बीच वीरेंद्र गिरी आदि लाठी डंडा लेकर आए और मारने लगे। इस घटना उनके साथ उनके पुत्र रामप्रवेश गिरी, कामाख्या गिरी व संजय कुमार गिरी को गंभीर चोट लगी है।

chat bot
आपका साथी