पलाश ब्रांड उत्पाद से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: विधायक

बाटम नीलांबर-पीतांबरपुर में साबुन उत्पाद इकाई व पलाश मार्ट का उद्घाटन खुलेगा दाल मिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:26 PM (IST)
पलाश ब्रांड उत्पाद से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: विधायक
पलाश ब्रांड उत्पाद से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर: विधायक

बाटम

नीलांबर-पीतांबरपुर में साबुन उत्पाद इकाई व पलाश मार्ट का उद्घाटन, खुलेगा दाल मिल, मिलेगा रोजगार संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): विभिन्न तरह के प्रशिक्षण से सखी मंडल की महिलाएं अब आत्मनिर्भर हो रही हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। आने वाले समय में आजीविका के क्षेत्र में और भी बेहतर काम होगा। उक्त बातें भाजपा विधायक कुशवाहा डा. शशिभूषण मेहता ने कही। वे बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में साबुन उत्पाद इकाई व पलाश मार्ट के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत प्रखंड में पलाश ब्रांड नाम से साबुन निर्माण केंद्र शुरू किया गया है। यहां जेएसएलपीएस के दीदियां साबुन बना रही हैं। इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ विधायक, उपायुक्त शशि रंजन व उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया। मौके पर डीसी ने कहा कि सखी मंडल की दीदियों का यह काम सराहनीय है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर सहयोग करेगा। मेहनत करना व केंद्र संचालन इन दीदियों का काम है। इस इनकी आर्थिक उन्नति होगी। उन्होंने कहा कि यहां पर अगरबत्ती बनाने की मशीन लग चुकी है। साथ ही उच्च कोटि के 50 सिलाई मशीन भी लगाई गई है। यहां बच्चों का स्कूल ड्रेस तैयार होगा। कहा कि जिला प्रशासन ने दाल मिल के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसे सखी मंडल के माध्यम से ही संचालित किया जाएगा। मौके पर डीडीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं की कार्यशैली को देखकर वे काफी प्रसन्नता है। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन सहयोग करेगा। पलाश ब्रांड को नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने की जिम्मेवारी हम सबकी है। मौके पर विधायक ने प्रखंड के सभी समूह को विधायक निधि से 1-1 सिलाई मशीन देने की घोषणा की। जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने पलामू में इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड पार्क बढ़ाने की मांग जिला प्रशासन से की। कार्यक्रम का संचालन जेएसएलपीएस के डीएफएम इमरान अहमद ने किया। मौके पर बीडीओ सुशील कुमार राय, बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा, डीपीएम विमलेश शुक्ला, बीपीएम शिव कुमार उपाध्याय, आशीष शुक्ला, नवल किशोर राजू, मनदीप मेहता, बजरंगी प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद सोनी, बच्चन ठाकुर व गोपाल यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी