सामूहिक सहयोग से अपराध व उग्रवाद पर लगेगा अंकुश

लीड----------- पिपराटांड़ में नए थाना भवन का आयुक्त व डीआइजी ने किया उद्घाटन संवाद सू˜

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:24 PM (IST)
सामूहिक सहयोग से अपराध व उग्रवाद पर लगेगा अंकुश
सामूहिक सहयोग से अपराध व उग्रवाद पर लगेगा अंकुश

लीड-----------

पिपराटांड़ में नए थाना भवन का आयुक्त व डीआइजी ने किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, पांकी (पलामू) : स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम जनों व प्रशासनिक महकमों के आपसी सहयोग से पलामू प्रमंडल में अपराध व उग्रवाद पर अंकुश लगेगा। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। वे बुधवार को पांकी के पिपराटांड़ थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले थाना भवन का उद्घाटन आयुक्त सहित डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। आयुक्त चौधरी ने कहा कि पिपराटांड़ थाना चतरा जिला से सटे होने के कारण यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। थाना का नया भवन बनने से आधारभूत संरचनाएं मजबूत हुई है। यहां पुलिसकर्मियों के कार्य लोगों को सेवा देने में सुविधा होगी। साथ ही जनप्रतिनिधि व आमजनों का सरोकार रहेगा। कहा कि अपराध व उग्रवाद नियंत्रण व सामाजिक सौहार्द- सछ्वावना बनाए रखने में पुलिस पदाधिकारी की अहम भूमिका होती है। आयुक्त ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों से पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार रखने की अपील की। डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिग की दिशा में पलामू व झारखंड पुलिस लगातार अग्रसर है। आम लोगों का सहयोग से ओर भी बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि अपराध व उग्रवाद नियंत्रण के साथ अनुसंधान कार्यो में पुलिस की अहम भूमिका होती है। पुलिस व जिला प्रशासन के कार्यो में सभी की सहयोगात्मक भावना रहने पर विकास कार्यो में गति आएगी। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा के थाना भवन बन जाने से पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगा। उन्होंने आम लोगों से भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। बाद में सभी पदाधिकारियों ने थाना भवन का निरीक्षण किया। मौके पर अभियान एसपी बीके मिश्रा,लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, इंस्पेक्टर प्रमोद रंजन, पिपराटांड़ थाना प्रभारी राहुल गुप्ता, पांकी थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो, नौडीहा पंचायत मुखिया मुकेश सिंह, केल्हवा बलुमुआ पंचायत के मुखिया जमाल अंसारी, विजय ठाकुर, राजेंद्र पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी