चोरी की घटनाएं बढ़ी, बाइक व साकिल ले गए चोर

चोरों ने दूधवाले की साइकिल को भी नहीं छोड़ा दूध सहित ले भागे सीसीटीवी कैमरे में कैद हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:21 PM (IST)
चोरी की घटनाएं बढ़ी, बाइक व साकिल ले गए चोर
चोरी की घटनाएं बढ़ी, बाइक व साकिल ले गए चोर

चोरों ने दूधवाले की साइकिल को भी नहीं छोड़ा, दूध सहित ले भागे

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बाइक चोरी की वारदात,

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : शहर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिग अभियान लगातार जारी है। बावजूद दिन दहाड़े बैखौफ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। सेवा सदन रोड से चंद्रभूषण सिन्हा की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वे गणेश गिरि के मकान में किराए पर रहते हैं। वह अपनी हीरो मोटरसाइकिल जेएच 03पी4515 को गेट पर खड़ी कर घर के अंदर गए थे। थोड़ी देर के बाद जब वे बाहर निकले तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने मामले की सूचना शहर थाना को दे दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर बेलवाटिका में चैनपुर के कंकारी से दूध बेचने शहर पहुंचे काशीनाथ यादव की साइकिल चोरी हो गई। इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि वह प्रतिदिन शहर में दूध बेचने आता है। वह बेलवाटिका चौक स्थित सत्यपाल वर्मा के घर के बाहर साइकिल खड़ा कर दूध देने घर के अंदर गया। जैसे ही घर से बाहर निकला तो साइकिल नहीं मिली। उसने बताया कि साइकिल में लगभग अलग-अलग डिब्बों में लगभग 10 किलो दूघ था। जिसे कई घरों में देना था। अब साइकल चोरी की घटना से उसके समक्ष रोजी-रोटी का संकट सामने आ गया है। बताया कि कोयल में पानी रहने के कारण वह करीब आठ किलोमीटर साइकिल चलाकर शहर में दूध बेचने का काम करता है। इधर घटना की सूचना के बाद टीओपीटू प्रभारी रामजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

chat bot
आपका साथी