जनता दरबार में उठा महिला की मौत का मामला

बाटम उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं कहा कि जनता के दुख दर्द में शामिल हों जिले अधिकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:26 PM (IST)
जनता दरबार में उठा महिला की मौत का मामला
जनता दरबार में उठा महिला की मौत का मामला

बाटम

उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं,

कहा कि जनता के दुख दर्द में शामिल हों जिले अधिकारी

फोटो 03 डालपी 40 संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचे विजय यादव ने 28 जुलाई को उनकी पत्नी की इलाज के दौरान हुए मौत के मामले में चिकित्सक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। बताया कि अचानक तबियत खराब हो जाने पर वे अपनी पत्नी को लेकर पांडु बाजार स्थित डा. जे प्रसाद के क्लिनिक पहुंचे। यहां इंजेक्शन देने के बाद उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। पाटन के ग्राम धानगईं की शारदा देवी ने पिछले दिनों भारी बारिश के कारण मकान गिरने के बाद पूरे परिवार के पड़ोसी के घर में रहने की जानकारी दी। उपायुक्त ने पाटन अंचल अधिकारी को 15 दिनों के भीतर जांच उपरांत उचित करवाई करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार संतोष कुमार अग्रावल ने अपने खास महल जमीन के लीज नवीकरण करने के संबंध में आवेदन दिया। जनता दरबार मे पेंशन से जुड़े कुल चार मामलों को संबंधित बीडीओ को 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने को अग्रसारित कर दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को जनता के दुख-दर्द में शामिल होने की सलाह दी।

बाक्स: ऑन स्पाट सुधरा गया राशन कार्ड में नाम

जनता दरबार में आदित्य राज गुप्ता ने राशन कार्ड में उनका व बहन का नाम गलत अंकित करने की जानकारी दी। बताया कि नाम सही करवाने हेतु वो पूर्व में कई बार आवेदन कर चुके हैं। उपायुक्त ने आपूर्ति कार्यालय के सहायक को बुलाकर अविलंब रूप से नाम सुधारने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी